दुकान में रेसलर की तरह लड़ते दिखे 2 चूहे, खूब हुई लड़ाई, मजेदार वीडियो हुआ वायरल
Viral Video: आपने अब तक लड़ाई के न जाने कितने ही सीन देखे होंगे। कुछ सामने तो कुछ सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर आपने देखे होंगे। कभी इंसान जानवरों की तरह लड़ते हैं तो कभी जानवर एक दूसरे की जान के प्यासे हो कर एक दूसरे पर झपट पड़ते हैं।
लड़ाई के ये सभी दृश्य बेहद खौफनाक हो सकते हैं। लेकिन फिलहाल सोशल मीडिया पर लड़ाई का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जो बेहद मजेदार है।
वायरल वीडियो में दो छोटे जीव एक दूसरे की जान के प्यासे दिखाई दे रहे हैं लेकिन उन्हें लड़ता देख कर लोग दहशत में आने के बजाए ठहाके लगाने को मजबूर हो जाएंगे।
ट्विटर के @HasnaZarooriHai पर दो चूहों की लड़ाई का मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है। तेज दांतों के लिए माहिर चूहे लड़ाई में भी काफी तेज निकले।
एक किराना दुकान की ऊपरी तल्ले पर दोनों एक दूसरे के साथ उठापटक करते नजर आए साथ ही वीडिओ में पुरानी फ़िल्म के डायलॉग डिलीवरी वाले ऑडियो मिक्सिंग ने वीडिओ को और मजेदार बना दिया जिसे लोगों को खूब पसंद कर रहे हैं।
वायरल वीडियो एक किराना स्टोर का है। जहां ऊपरी तल पर कुछ खाली जगह मिलते ही दो चूहे एक दूसरे के साथ उलझ गए और फिर दोनों एक दूसरे के कंधे को पकड़कर इस कदर पटखनी देने की कोशिश करते रहे जैसे पेशेवर रेसलर हो। दोनों की लड़ाई ऐसी थी मानो एक दूसरे की जान लेकर ही मानेंगे।
यकीनन आप में अब तक चूहों को एक दूसरे से इस कदर लड़ते कभी नहीं देखा होगा। वीडियो का सबसे मजेदार उस डायलॉग डिलीवरी ने बनाये जो किसी पुराने फ़िल्म से उठाकर इस वीडियो के साथ सेट किए गए थे। उन डायलॉग्स के साथ उनकी लड़ाई मज़े को और बढ़ा रही थी।
सोशल मीडिया पर चूहों की लड़ाई का वीडियो खूब वायरल हो रहा है और लोग इसे चटखारे ले लेकर देख रहे हैं। अमूमन लड़ते लोगों को देखकर उस लड़ाई को सुलझाने के लिए लोग आगे बढ़ते हैं लेकिन चूहों की यह लड़ाई ऐसी थी कि लोग इसे देर तक देखना चाह रहे थे।
यूजर्स ने भी इस वीडियो पर अपनी अपनी प्रतिक्रिया दी है।
एक यूज़र ने लिखा- ‘इससे मजेदार और कुछ भी नहीं’। तो वहीं एक ने लिखा- ‘OSKAR के लिए रिकमंडेड कोरियोग्राफ के साथ सर्वश्रेष्ठ संवाद और एक्शन’।