नक्खीघाट पुल से वरूणा नदी में युवक ने लगाई छलांग, कर्ज के बोझ से परेशान था युवक
Aug 28, 2024, 14:28 IST
वाराणसी। जैतपुर थानान्तर्गत जैतपुर थाना अंतर्गत नक्खी घाट पुल से पांडेपुर निवासी अक्षय कुमार वर्मा 32 वर्षीय कुद कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया। युवक ने छलांग लगाने से पहले अपने साथी सन्तोष विश्वकर्मा को मोबाइल फोन और कलाई घड़ी को देकर अचानक पुल से कुद गया। साथी ने पुलिस को सूचना देने के बाद परिजन को सूचना दिया। सूचना मिलते घटना स्थल पर पहुंचे।
परिजन ने पुलिस को बताया पाण्डेय पुर में मोबाइल फोन का दुकान था। कर्ज हो ने के कारण कुछ दिनों से दुकान बंद चल रहा था। युवक के ऊपर लगभग चालीस लाख रुपए का कर्ज था। जिसके कारण कुछ दिनों से काफी परेशान था। कर्ज के दबाव में अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया। पुलिस नक्खीघाट पुल के निचे गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश में जुटी।