वाराणसी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया विश्व छायांकन दिवस, किया गया सामूहिक रक्तदान
वाराणसी। वाराणसी स्थित कंदवा धर्मशाला मे न्यू बनारस कैमरा सोसायटी एवं मऊ फोटोग्राफर एसोसिएशन के तत्वाधान मे विश्व छायांकन दिवस मनाया गया। यह संस्था विगत कई वर्षों से निरंतर विश्व छायांकन दिवस मनाती चली आ रही है जिसके फल स्वरुप संस्था से जुड़े सैकड़ों छायाकार लाभान्वित होते हैं और एक दूसरे के प्रति भाईचारे के परिचायक होते हैं।
कार्यक्रम की शुरुआत में काशी समेत पूर्वांचल के विभिन्न जिलों से सैकड़ों की संख्या में आए छायाकार बंधुओं का तिलक लगाकर स्वागत किया गया तत्पश्चात मुख्य अतिथि अस्थि शल्य चिकित्सक डॉक्टर गौतम चक्रवर्ती विशिष्ट अतिथि डॉक्टर इंद्रनील बसु एवं बाबा प्रकाश ध्यानानंद द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
कार्यक्रम की शुरुआत में सर्वप्रथम कंदवा धर्मशाला पर एक फोटोग्राफी विषय पर संक्षिप्त संवाद गोष्ठी मेंटर बिनय रावल जी द्वारा आयोजित की गई तत्पश्चात कर्दमेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में फोटो कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें वाराणसी की प्रख्यात मॉडल दिशा चौरसिया, वैष्णवी एवं ऐश्वर्य ने विभिन्न मुद्राओ में अपनी प्रस्तुति दी जिसे सभी छायाकार बंधुओ ने अपने कैमरे में उतारा तत्पश्चात फोटोग्राफी प्रदर्शनी का अवलोकन वरिष्ठ छायाकार एवं अस्थि शल्य चिकित्सक डॉ. गौतम चक्रवर्ती, डॉक्टर इंद्रनील बसु, के. के. वाजपेयी जी द्वारा किया गया।
प्रदर्शनी में लगी विभिन्न मुद्राओं में छायाचित्र प्रदर्शनी नवनियुक्त छाया कारों के आकर्षण का केंद्र बनी जिसमें वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी, लैंडस्केप फोटोग्राफी, पोट्रेट फोटोग्राफी, एवं वेडिंग फोटोग्राफी प्रमुख रही।
वाराणसी के सुंदरपुर स्थित स्वामी हरशंकरा नंद अस्पताल में न्यू बनारस कैमरा सोसाइटी एवं मऊ फोटोग्राफर एसोसिएशन के लगभग 50 सदस्यों ने रक्तदान शिविर में भाग लिया जिसमें अस्पताल द्वारा उन्हें भविष्य में कभी भी रक्त की आवश्यकता पड़ने पर रक्तदाता का इंतजार नहीं करना पड़ेगा अस्पताल की तरफ से उन्हें रक्त आसान शर्तों पर उपलब्ध करा दिया जाएगा।
वाराणसी ही नहीं प्रदेश में पहली बार छायाकारो द्वारा सामूहिक रक्तदान का आयोजन करना अपने आप में गौरवन्वित महसूस कराता है जिससे वह अपने और अपने परिवार को सुरक्षित रख सकते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री. टी. हुदाति (दादा) ने किया जिसमें सोसाइटी के आगामी वर्ष भर के क्रियाकलापों एवं फोटोग्राफी विषय पर चर्चा किया गया।
कार्यक्रम का संचालन कर रहे वरिष्ठ छायाकार बिनय रावल जी द्वारा सोसाइटी का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया जिसमें पिछले पूरे वर्ष के दौरान हुए कार्यक्रमों का उल्लेख किया गया एवं विश्व छायांकन दिवस के इतिहास के बारे में चर्चा किया गया साथ ही साथ फोटो प्रदर्शनी में लगे छाया चित्रों के विषय में बताया गया।
कार्यक्रम में वैवाहिक छायाचित्र प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें वाराणसी के श्रेष्ठ छायाकारो को प्रथम 2000/- द्वितीय 1500/- तृतीय 1000/- एवं सांत्वना पुरस्कार 500/- धनराशि से नवाजा गया। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन संस्था के कोषाध्यक्ष अरविंद सिंह द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से बिनय रावल, अरविंद सिंह, डी. एन. सिंह, सूर्यकांत, हुदाती दादा, रंजन गौर, राजेश सिंह, संजीव सिंह, संजय चक्रवर्ती, आदेश श्रीवास्तव, अजय पाण्डेय, अमित राज, राजेश विश्वाकर्मा, अभय श्रीवास्तव, विशाल, प्रिंस, सतीश उपस्थित रहे।