वर्ल्ड एग्रो टूरिज्म दिवस पर पौधा रोपण, जल, जंगल, जमीन बचाने का दिया संदेश
वाराणसी। उत्तर प्रदेश ग्रामीण पर्यटन योजना के तहत आज जनपद वाराणसी के पर्यटन ग्राम उमरहा (बनकट), माधोपुर, कैथी एवं चंद्रावती में संस्था बकरीछाप एग्रो टूरिज्म के द्वारा स्थानीय ग्रामीणों के साथ पौधा रोपण का कार्य किया गया।
पौधरोपण कार्यक्रम मे पूर्व महापौर, ग्राम प्रधान उमरहा उदल पटेल, ग्राम प्रधान कैथी श्रीनाथ यादव एवं ग्राम प्रधान माधोपुर सुमन देवी उपलब्ध रही।
कार्यक्रम में पूर्व महापौर जी के द्वारा स्थानीय लोगों को जल_जंगल_जमीन की रक्षा करने का संदेश दिया। इस अवसर पर बकरी छाप परियोजना प्रमुख श्री मयंक राय जी बताया कि उत्तर प्रदेश ग्रामीण पर्यटन योजना के तहत पर्यटकों को ग्रामीण जीवन शैली का अनुभव देने के लिए उपरोक्त पर्यटन गावों में होम स्टे, फॉर्म स्टे आदि के पंजीयन के साथ अनेकों कार्य किए जा रहे है।
जिसमें स्थानीय ग्रामीण अपने घर को होम स्टे में पंजीकृत करके ग्रामीण पर्यटन से जुड़ सकते है और आर्थिक लाभ प्राप्त कर सकते है। योजना को प्रभावी रूप से लागू कराने के लिए पर्यटन विभाग द्वारा बकरी छाप संस्था को नियुक्त किया है।
बकरी छाप उपरोक्त समस्त पर्यटन गांवो में रिस्पॉन्सिबल ग्रामीण पर्यटन के तहत कार्य कर रही है जिसमे जिला समन्वयक सन्दीप सिंह, शिवम दीक्षित, गणेश पटेल जी जनपद स्तरीय अहम भूमिका निभा रहे हैं एवं पर्यावरण हितैषी हैं।