भोजन पकाते समय महिला की सर्प दंश से मौत, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचते ही हो गई मौत

 

वाराणसी। चौबेपुर क्षेत्र के सीरिस्ती गांव में एक महिला को खाना बनाते समय जहरीले सर्प ने डस लिया। जिसकी अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई। महिला को जब सांप ने डंसा तब उसके घर मे कोई नहीं था। किसी को न बताने से महिला की मौत का कारण बनी है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरपतपुर के चिकित्सा अधिक्षक डा राजनाथ राम ने बताया कि समय रहते महिला अस्पताल आ जाती तो उसकी जान बचने की काफी संभावना थी।


सीरिस्ती निवासी बाबूलाल कनौजिया कि पत्नी गीता देवी 48 वर्ष को सांप ने उस समय डंसा जब वह घर पर ही देर शाम भोजन पका रही थी। रसोई में जब वह ऊपर की अलमारी से मिर्ची का डिब्बा उठा रही थी उसी दौरान पीछे से जहरीले सांप ने उसे पैर मे डंस लिया।


घटना के समय बारिश हो रहा था। वह किसी को बता नहीं पाई देर रात जब उनके दोनों बेटे वाराणसी से घर आए तब उन्हें सांप द्वारा डंसने की जानकारी लगी तो वे तत्काल झाडफ़ूंक कराने कही ले गए थे। जहां काफी प्रयास के बाद भी गीता को होश नहीं आया तब नरपतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले आए  जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।


गुरुवार को चौबेपुर पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्मार्टम हाउस शिवपुर भेज दिया।परिजनों ने बताया कि गीता अपने पीछे 3 बेटे सुमित, दिवाकर, भैरव  और 3 बेटियों करिश्मा रेशमा, प्रीतम, सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गई है। इनके दो बेटे दो बेटियों की शादी हो चुकी है पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतिका के पति बाबूलाल कनौजिया नासिक मे कपड़े की धुलाई प्रेस का  काम करते हैं।