Weather Update: वाराणसी में देर रात बारिश के बाद सुबह से खिली तेज धूप

 

Weather Update: वाराणसी समेत आसपास के जिलों में पिछले तीन चार दिनों से रुक-रुककर बारिश होने के बाद सोमवार को मौसम बदल गया।

सुबह थोड़े बादल जरूर दिखे, लेकिन दिन में तीखी धूप होने के साथ ही हवा भी नहीं चली। अधिकतम तापमान में भी दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई। इस कारण लोग उमस भरी गर्मी से परेशान हो गए।

शाम करीब चार बजे घने बादल छाए मगर बरसे नहीं। मगर देर रात झमाझम बारिश हुई। रात भर बिजली कड़कने और बादल गरजने की आवाज आती रही। हवा भी अच्छी रफ्तार से चली।

उमस भरी गर्मी से बेहाल लोगों को राहत मिली। मंगलवार सुबह से तेज धूप जरूर निकली मगर नम हवाओं के कारण मौसम सुहाना है।

अधिकतम तापमान जो कि रविवार को 34 डिग्री सेल्सियस था वह सोमवार को 36.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। यह औसत से दो डिग्री सेल्सियस अधिक है।

मौसम विभाग ने पिछले 24 घंटे में 18.8 मिलीमीटर बारिश भी रिकॉर्ड किया है। बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि एक दो दिन मौसम ऐसा ही रहेगा। मंगलवार को हवा में नमी के साथ ही बूंदाबांदी के भी आसार हैं।