VaranasiNews: आरती पब्लिक स्कूल बीकापुर में वर्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया

 

VaranasiNews: आरती पब्लिक स्कूल बीकापुर में वर्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया

चौबेपुर मे शनिवार को आरती पब्लिक स्कूल बीकापुर में वर्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया । इस दौरान छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों को मंत्र मुक्त कर दिया।

आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए भाजपा किसान मोर्चा के जिला महामंत्री पवन चौबे ने कहा की अच्छी शिक्षा एवं संस्कार ही जीवन को एक नया रूप देते हैं । हमें समाज को शिक्षित एवं संस्कारित बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए।

उन्होंने कहा कि परिवारों के बढ़ने के साथ-साथ उनकी युवा पीढ़ी को संस्कारित एवं सकारात्मक मार्गदर्शन की आवश्यकता है । कार्यक्रमों से छात्रों में छिपी हुई प्रतिभा को निखरना आसान होता है, इस दौरान बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसमें शिव तांडव स्त्रोत, राम आएंगे गानों पर शानदार प्रस्तुति की ।


इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक डॉक्टर लाल बहादुर तिवारी ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें आशीर्वाद दिया ।


इस अवसर पर प्रधान संघ अध्यक्ष संजीव सिंह, परमानंद गिरि, संजय जायसवार, शत्रुघ्न सिंह मिंटू ,सुनील यादव सहित कई ग्राम पंचायतो के ग्राम प्रधान एवं क्षेत्र के वरिष्ठ जन उपस्थित रहे ।