Varanasi News: बनारस में घाटों से नीचे उतरने लगी गंगा, 65 मीटर से नीचे पहुंचा जलस्तर

Varanasi News: Ganga started descending from ghats in Banaras, water level reached below 65 meters
 

Varanasi News: गंगा के जलस्तर में लगातार गिरावट आ रही है। एक सेंटीमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से पानी घट रहा है। सोमवार की सुबह जलस्तर 64.53 मीटर रिकार्ड किया गया।

जलस्तर घटने से लोग राहत महसूस कर रहे हैं। वहीं काशीवासी व सैलानी भीषण गर्मी और उमस में नौकायन का भी आनंद ले पा रहे हैं। 

अगस्त के शुरूआत दिनों में जलस्तर तेजी से बढ़ रहा था। गंगा में पानी खतरे के बिंदु के करीब पहुंच गया था। घाट डूब गए। वहीं आसपास के इलाके के लोग सशंकित हो गए थे।

हालांकि कुछ दिनों की वृद्धि के बाद जलस्तर स्थिर हो गया। उसके बाद जलस्तर में गिरावट आने लगी। पानी घटने का क्रम जारी है। 

वाराणसी में गंगा में चेतावनी बिंदु 70.262 मीटर और खतरे का बिंदु 71.262 मीटर है। ऐसे में जलस्तर खतरे के बिंदु से काफी नीचे हैं। हालांकि सावधानी जरूरी है।