Varanasi traffic news: अब बनारस वालों की खैर नहीं! अगर नहीं किया यातायात का पालन तो पड़ेंगे लेने के देने 

Varanasi traffic news: अब बनारस वालों की खैर नहीं! अगर नहीं किया यातायात का पालन तो पड़ेंगे लेने के देने 
 

वाराणसी में कल से चलेगा 10 दिन का विशेष ट्रैफिक व्यवस्था सुधार अभियान

वाराणसी।  बनारस में ट्रैफिक सुधार के लिए सोमवार से विशेष अभियान की शुरुआत की जाएगी, जो दस दिनों तक चलेगा। जिन चौकी इंचार्ज, थानाध्यक्ष और अधिकारियों ने यातायात व्यवस्था में रुचि नहीं दिखाई, उन्हें चिन्हित कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

सड़क पर जाम लगने की स्थिति में किसी भी तरह का बहाना नहीं स्वीकार किया जाएगा। यह निर्देश पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने कमिश्नरेट के अधिकारियों के साथ एक बैठक में दिए।

पुलिस आयुक्त ने कहा कि काशी की ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारना हमारा मुख्य लक्ष्य है। निर्माण कार्य के चलते होने वाले जाम को किसी भी हाल में सहन नहीं किया जाएगा।

यदि कोई संस्था अनुमति के बिना या उसकी शर्तों का उल्लंघन कर सड़क पर कार्य करती है, तो संबंधित थानाध्यक्ष को तुरंत केस दर्ज करने के लिए कहा जाएगा। जिन रास्तों पर निर्माण की अनुमति दी गई है, वहां रूट डायवर्जन और वन-वे व्यवस्था लागू की जाएगी।

आयुक्त ने बताया कि कमिश्नरेट के यूपी-112 के सभी पुलिस रिस्पांस व्हीकल के कर्मी यातायात संचालन में भी सहायता करेंगे। सभी अधिकारी अपने क्षेत्रों में जाकर ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार के लिए प्रभावी योजनाएं बनाकर उन्हें लागू करेंगे। 

आटो रिक्शा को केवल अपनी निर्धारित रूट पर चलने के लिए निर्देशित किया गया है। पुलिस आयुक्त ने कहा कि थानों में लोगों की समस्याओं का समाधान जल्दी और उचित तरीके से किया जाए।

पुलिसकर्मियों का व्यवहार हमेशा संवेदनशील और सहयोगात्मक होना चाहिए। किसी भी दुर्व्यवहार की शिकायत मिलने पर तुरंत जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

varanasi news,latest news,varanasi,breaking news,varanasi traffic,traffic news,hindi news,varanasi traffic ground report,varanasi news in hindi,news,latest varanasi news in hindi,live news,varanasi traffic route,top news,india news,pm modi varanasi live news,latest news in hindi,traffic,latest news in english,regular news bulletin,traffic police,india  news,varanasi news,varanasi flood news,breaking news,varanasi floods news,varanasi,hindi news,latest news,varanasi flood,flood in varanasi,varanasi floods,flood varanasi,varanasi flood 2024,ganga flood in varanasi,ganga flood varanasi,varanasi flood level,varanasi flood ganga,varanasi news in hindi,flood in varanasi 2024,top news,live news,varanasi ghat flood,varanasi flood today,varanasi ganga flood,news