वाराणसी में रुपयों से भरा बैग लूट कर भागने वाले स्कार्पियो सवार तीन बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

वाराणसी। चौबेपुर क्षेत्र पनिहारी के पास अजय श्रीवास्तव पुत्र दीनानाथ श्रीवास्तव निवासी K/47/91 कतुआपुरा विशेश्वरगंज थाना कोतवाली जिला वाराणसी थाना चौबेपुर में लिखित सूचना दिया गया था दिनांक 8/5/24 को कार न0 UP 65 KS 9423 से सैदपुर गाजीपुर से तगादा करके वापस लौट रहे थे यशवंत सिंह पुत्र स्व राजेश्वर सिंह निवासी आशापुर थाना सारनाथ वाराणसी चाल रहे थे। समय करीब 8:00 शाम को पनिहारी थाना चौबेपुर के पास पिछे से आ रही काले रंग की बिना नंबर की स्कार्पियो गाड़ी ने ओवरटेक कर गाडी में रुपये से भरा बैग छीन कर वाराणसी के तरफ भाग गये सुचना के आधार पर चौबेपुर थाना प्रभारी विद्या शंकर शुक्ला ने एस 0ओ0जी0 टीम गठन कर तीनों आरोपी के तलाश में पुलिस जुटी थी तभी मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली शनिवार दिनांक 11/05/2024 समय 6:00 बजे सिवो रिंग रोड पर चौबेपुर पुलिस व एस0 ओ0 जी0 टीम तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

 

दोनों आरोपी ने पुलिस को बताया की श्रीवास्तव जो कार का चालक यशवंत सिंह ने घटना का अंजाम देने के लिए कहा था हम लोग सैदपुर गाजीपुर से कैथी टोल प्लाजा तक पीछा करते रहे जैसे ही पनिहारी गांव के सामने हाईवे पर कार को स्कार्पियो ने टक्कर मार कर रोक दिया कार में रखा रुपये लेकर वाराणसी के तरफ भाग निकले आरोपी 1- यशवंत सिंह पुत्र स्व राजेश्वर सिंह निवासी ग्राम चहनिया थाना दुर्गावती कैमूर जिला भभुआ बिहार। 2- आशुतोष राय पुत्र ओमप्रकाश राय निवासी ग्राम बिटावर खुर्द थाना जमानीया जिला गाजीपुर 3- निशान्त सिंह पुत्र स्व आशीष सिंह निवासी नियावरपुर कला थाना अदलहाट आरोपी के पास से पुलिस ने बरामद किया स्कार्पियो एक तमंचा दो जिन्दा कारतूस नगद रुपया दो लाख पांच सौ धार 392/412 भा0द0वि0 व 3/25 आर्म्स एक्ट तहत तीनों आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल दिया।