Varanasi Tent City: वाराणसी में आंधी के साथ मूसलाधार बारिश ने टेन्ट सिटी को उजाड़ा, चंद घंटों में तहस-नहस हुई करोड़ो की टेन्ट सिटी

 

वाराणसी। यूपी में अचानक मौसम बदल गया है। कई ओले पड़ रहे तो कहीं तेज बारिश है। उसी बिगड़े मौसम का शिकार हो गयी वाराणसी में करोड़ो रूपये की लागत से बनी टेंट सिटी। जहां हुई मूसलाधार बारिश ने वाराणसी टेंट सिटी को उखाड़ दिया है। वाराणसी में मंगलवार को आई आंधी और बारिश ने टेंट सिटी को तहस नहस कर दिया है। आपको बता दें कि लग्जरी टेंट सिटी वाराणसी के गंगा पार में बसाया गया है।

 


दूर दूर से आने वाले सैलानी व पर्यटक उसमें रुके हुए थे। तभी अचानक आयी आंधी और मूसलाधार बारिश ने टेंट सिटी के कई हिस्सों में तबाही मचा दी है।

 


करोड़ो रुपयों की लागत से बना टेंट सिटी चंद घंटों की आंधी व बारिश में बर्बाद हो गया।

 


वाराणसी में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए गंगा उस पर रेत पर टेंट सिटी बनाई गई है।