वाराणसी सर्राफा एसोसिएशन का पद भार ग्रहण समारोह सम्पन्न, 5 विभूतियों को मिला सर्राफा विभूति रत्न

 

वाराणसी। सर्राफा एसोसिएशन का रविवार को सिद्धगिरी बाग स्थित एक होटल में पदग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ आर के चौधरी एवं संयुक्त पुलिस आयुक्त डॉ के एजिलरशन (आईपीएस) थे। समारोह के प्रारंभ में संजय अग्रवाल ने स्वागत भाषण दिया तत्पश्चात निर्वाचित महामंत्री रवि सर्राफ ने संगठन का संक्षिप्त परिचय प्रस्तुत किया। अध्यक्ष संतोष अग्रवाल की अध्यक्षता में हुए समारोह में अतिथियों ने काशी की पांच सर्राफा विभूतियों को अंग वस्त्रम एवं सम्मान पत्र प्रदान कर "सर्राफा विभूति रत्न' से सम्मानित किया। सम्मानित होने वाले सर्राफा व्यापारियों में बैजनाथ खन्ना, शिवगोपाल सर्राफ, घनश्याम दास अग्रवाल, अशोक मेहरा एवं राम अवतार सिंह थे।

समारोह का सफल संचालन महामंत्री रवि सर्राफ तथा धन्यवाद ज्ञापन श्री कुमार दवे ने किया। उक्त अवसर मुख्य रूप से सर्व प्रदुम्न  अग्रवाल, डा. राजेन्द्र बहादुर सिंह, अशोक अग्रवाल, शैलेंद्र कुमार, विजय तिवारी, संजय अग्रवाल (बाबू भैया), राकेश वर्मा, सतनाम सिंह धुन्ना, मोतीचंद अग्रवाल, प्रभु शंकर सेठ, माणिक राव पाटिल, अनिरुद्ध अग्रवाल, विजय अग्रवाल, मोहन अग्रवाल, शरद अग्रवाल, दयाशंकर सेठ, अनिल जायसवाल, राधा कृष्ण अग्रवाल सुमित वर्मा चंदू, ध्रुव सोनी, नारायण दास शाह, दिलीप सिंह बंटी,

अनिकेश चंद्र गुप्ता, पंकज सर्राफ, जतिन रस्तोगी कुमार दवे, कमल कुमार सिंह, गोपाल उपाध्याय, महेश कुमार गुप्ता, सत्यशील टनमन, रत्नाकर वर्मा, संतोष पाटिल, सौरभ कपूर राहुल जायसवाल, राजेश खन्ना, सुनील कुमार सेठ, गणेश लाल कसेरा, हरविंदर सिंह हिन्दे, रामकिंकर सोनी, मया शंकर सेठ, पंकज अग्रवाल, दैवेंद्र चंद्र वर्मा, गणेश सेठ, ललित अग्रवाल, जय किशन कश्यप, राजा सेठ, अमनदीप सिंह, मनीष जायसवाल, पीयूष गुप्ता, सौरभ अग्रवाल, गिरीजेश कुमार, गोविंद अग्रवाल, मोहित सोनी, जय किशन, सौरभ चंद्र वर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में सर्राफा व्यवसाई उपस्थित रहे।