वाराणसी में आज 10 घंटे बंद रहेगी रौनकला विद्युत केंद्र की सप्लाई
Mar 10, 2025, 11:18 IST
वाराणसी। चौबेपुर अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण रौनाकला राजकुमार ने बताया कि 10 मार्च 2025 को विद्युत उपकेन्द्र रौनाकला पर एक आवश्यक कार्य किया जाएगा। इस दौरान, 08:30 बजे से 18:30 बजे तक विद्युत आपूर्ति में व्यवधान रहेगा। विद्युत उपकेन्द्र की अतिभारिता दूर करने हेतु एक नया पॉवर परिवर्तक (10 एमवीए) स्थापित किया जाएगा, जिससे संबंधित ग्रामों की विद्युत आपूर्ति प्रभावित होगी।
यह कार्य भविष्य में बेहतर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए किया जा रहा है, और विभाग ने उपभोक्ताओं से इस व्यवधान के लिए खेद व्यक्त किया है। अधिशासी अभियंता ने विभागीय हित में सहयोग की अपील की है।