Varanasi News: थाना जन्सा पुलिस ने अपहृता की बरामदगी के 12 घंटे के अंदर वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार
Varanasi News: Thana Jansa police arrested the wanted accused Inzamamul Haque within 12 hours of the recovery of the kidnapped
Varanasi News: पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन व अपर पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन के पर्यवेक्षण में तथा सहायक पुलिस आयुक्त राजातालाब के कुशल नेतृत्व में दिनांक 03.09.2023 को थाना जन्सा पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर हरसोस अंडर पास के पास से मु0अ0स0 108/2023 धारा 363/366/504/504/120बी भा0द0वि0 से सम्बन्धित अभियुक्त इन्जमामूल हक पुत्र मन्नू उर्फ वसीम अकरम निवासी महमदपुर थाना जंसा वाराणसी को गिरफ्तार किया गया।
उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना जन्सा पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे शामिल-
1. उ0नि0 ईशचन्द यादव चौकी प्रभारी कस्बा जन्सा, थाना जन्सा, कमिश्नरेट वाराणसी।
2. हे0का0 जितेन्द्र कुमार यादव थाना जन्सा, कमिश्नरेट वाराणसी।