Varanasi news: बाबा विश्वनाथ धाम का गेस्ट हाउस शुरू, जानिए कैसे करें रूम बुक, कितना है किराया

Varanasi news: Guest house of Baba Vishwanath Dham started, know how to book room, how much is the rent

 

श्री काशी विश्वनाथ धाम में खुलने जा रहा 'रूफ टॉप कैफे', मिलेगा 56 भोग का व्यंजन, कैफे से दिखेगा मां गंगा का मनमोहक नजारा

वाराणसी। विश्व की प्राचीनतम् आध्यात्मिक नगरी काशी में विराजमान श्री बाबा विश्वनाथ कॉरिडोर परिसर में गेस्ट हाउस का संचालन शुरू हो गया है। बाबा विश्वनाथ धाम में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अब गेस्ट हाउस में कमरे व डॉरमेट्री मिलना शुरू हो चुका है। साथ ही खाने-पीने की सुविधाएं भी अब श्रद्धालुओं की वहीं पर मिलेंगी।

बाबा विश्वनाथ धाम में महज ₹560 में रात गुजार सकते हैं। बाबा विश्वनाथ धाम के गेस्ट हाउस भीमाशंकर का संचालन शुरू होने से श्रद्धालुओं के बाबा के धाम में समय गुजारने की इच्छा पूरी हो जाएगी। अतिथि गृह भीमाशंकर में कमरों की बुकिंग ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम दोनों तरीकों से की जा सकती है।

तीन मंजिला अतिथि गृह में हर फ्लोर पर आठ कमरे और एक डोर मैट्रिक बनाई गई। डोर मैट्रिक में 12 बेड का इंतजाम किया गया है। वही ऐसी डोर मैट्रिक में एक बेड के लिए ₹560 जबकि सुपर डीलक्स रूम के लिए यात्रियों को ₹4480 का भुगतान करना होगा। एक कमरे में 3 लोग के साथ एक बच्चे के रहने की सुविधा मिल सकती है।

इस बाबत मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि अतिथि गृह भीमाशंकर का संचालन शुरू हो गया है। एक निजी कंपनी को इसके संचालन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। धाम के अतिथि गृह में गंगा आरती एयरपोर्ट स्टेशन छोड़ने के साथ ही वाराणसी तथा आसपास के भ्रमण की भी सुविधा दी जा रही है।

यात्री अपनी सुविधानुसार अतिथि गृह में ही अपनी बुकिंग करा सकेंगे। काशी विश्वनाथ धाम में अतिथि गृह भीमाशंकर की बुकिंग के लिए www.southerngrandkashi.com पर जाकर पंजीकृत किया जा सकता है। बुकिंग कंफर्म होने पर वहां पहुंचकर डॉरमेट्री या रूम की सुविधा दी जाएगी।