वाराणसी पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा की थीम पर किया गया विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

 

वाराणसी। मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन एवं वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजिनियर अभिषेक राय के नेतृत्व में पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक "स्वच्छता ही सेवा" पखवाड़ा "स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता" की थीम पर विभिन्न कार्यक्रम मनाया जा रहा है । 

इस परिप्रेक्ष्य में आज दिनांक 26 सितम्बर 2024 को वाराणसी मंडल के बनारस, वाराणसी सिटी, बलिया, मऊ, छपरा, सीवान, भटनी, देवरिया, गाजीपुर सिटी आदि प्रमुख  स्टेशनों पर आज  दसवें  दिन की  शुरुआत " स्वच्छ भोजन पहल " अभियान "स्वच्छता कैंपेन"  स्टाफ को जागरुक किया गया एवं जन मानस को जागृत करते हुए "स्वच्छता रैली "का आयोजन किया गया जिसमें यात्रियों को कूड़ा कुडेदान में ही डालने के लिए प्रेरित गया एवं उन्हें जागरूक किया गया कि गीला कचरा हरा रंग के डस्टबिन में डालें और सूखा कचरा नीले रंग के डस्टबिन में डालें तथा हजार्ड  वेस्ट को पीले रंग के डस्टबिन में डालें।


इसके साथ ही साथ मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर रेल यात्रियों में स्वच्छता के प्रति जनजागरूकता लाने हेतु सार्वजनिक जागरूकता कार्यशाला, चौपाल, पाम्पलेट, सेल्फी पॉइंट लगाकर, सामूहिक श्रमदान, मानव शृंखला,युवा जुड़े, स्वच्छता संबाद इत्यादि का आयोजन किया गया | इस अभियान के अन्तर्गत  कर्मचारी और  यात्रियों के बीच संदेश दिया गया की हर व्यक्ति एक पेड़ मां के नाम जरूर लगाए जिससे  बढ़ते हुए तापमान एवं जलवायु परिवर्तन को रोकने में हम लोग अपना योगदान दे तथा आस-पास सड़क के किनारे ,खाली जगह में एक  पेड़ अपने मां के नाम जरूर लगाए इस कार्यक्रम में मंडल के लगभग 800 अधिकारी एवं कर्मचारी सम्मिलित हुए |