Varanasi News: ट्रेन हादसे में मुम्बई में युवक की मौत, चौबेपुर के अजाँव गांव में मचा कोहराम
वाराणसी। चौबेपुर क्षेत्र के ग्राम सभा अजांँव गांव निवासी आशीष कुमार उपाध्याय जो कि मुम्बई में रहकर काम करते थे। उसकी सोमवार की रात मुम्बई वासी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से कटने से मौत हो गयी। मुम्बई पुलिस की सूचनां मिलने पर गांँव में कोहराम मच गया। बता दें कि अजांँव गांव निवासी शैलेन्द्र उपाध्याय जो होमगार्ड के जवान हैं। इस समय वे छत्तिसगढ़ चुनाव ड्यूटी में गये हुये हैं।
सोमवार की रात जीआरपी पुलिस मुम्बई ने इनके घर पर फोन से सूचित कर इनके बड़े बेटे आशीष कुमार उपाध्याय 28 वर्ष की मौत की सूचनां दी। जिससे समपूर्ण गांँव में कोहराम मच गया। गांव के युवाओं ने आनन फानन में हवाई टिकट लेकर उसके छोटे भाई को लेकर मुम्बई रवाना हो गये। परिजनों ने बताया कि उसकी शादी 4 वर्ष पूर्व सराय बलुआ चंदौली में हुई थी। शादी के बाद से ही पति पत्नी में तनाव चल रहा था। घटना की सूचनां के बाद गांव में कोहराम सा मच गया है। उसे एक 3 वर्ष की बेटी भी है।