Varanasi News: राजघाट मालवीय पुल पर चढ़कर युवक ने काटा बवाल, मूकदर्शक बनी रही पुलिस

 

वाराणसी। मालवीय पुल (राज घाट) के ऊपर एक आदमी बाईक को बीच सड़क पर खड़ा करके पुल के ऊपर चढ़ गया।सूचना पर पहुँचे परिजन साहस का परिचय देते हुए खुद पुल के गाडर पर चढ़ कर युवक को नीचे उतारे।

युवक सुरक्षित है। परिवार के लोग उसे ऑटो में बैठा कर अपने साथ ले गए।


करीब 45 मिनट तक चले इस जद्दोजहद के बीच रामनगर और ट्रैफिक पुलिस मूकदर्शक बनी रही। घटनास्थल आदमपुर थाना अन्तर्गत होने के बावजूद भी आदमपुर पुलिस मामला समाप्त होने के बाद मौके पर पहुंची।