Varanasi News: निरोग रहने के लिए योगाभ्यास बहुत ही जरूरी है-बीडीओ अभिषेख सिंह

 

Varanasi News: निरोग रहने के लिए योगाभ्यास बहुत ही जरूरी है-बीडीओ अभिषेख सिंह


रोहनिया। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आराजी लाइन ब्लॉक परिसर में हुआ योगासन, अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर गुरुवार को आराजी लाइन ब्लॉक पर खंड विकास अधिकारी अभिषेक सिंह की देखरेख में क्षेत्रीय युवक मंगल दल युवक/महिला मंगल दल द्वारा आयोजित योगाभ्यास कार्यक्रम में मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी अभिषेक सिंह व विशिष्ट अतिथि सहायक खंड विकास अधिकारी सुरेन्द्र यादव व क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग रीना यादव तथा समाज कल्याण अधिकारी प्रमोद कुमार सहित सभी युवक मंगल दल एवं ब्लॉक के अधिकारी व कर्मचारियों को योगा एक्सपर्ट डा नन्द किशोर राजभर ने विभिन्न प्रकार के आसनों के साथ अनुलोम विलोम, प्राणायाम, ध्यानयोग आदि का अभ्यास कराया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी अभिषेक कुमार सिंह तथा क्षेत्रीय युवक मंगल दल ब्लाक अध्यक्ष रामसिंह वर्मा ने योग के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि योग से जीवन को शक्ति मिलती है। उन्होंने कहा, योग केवल शारीरिक व्यायाम नहीं है, बल्कि यह एक समग्र जीवनशैली है जो हमें शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक रूप से सशक्त बनाती है। हमें अपने जीवन में योग को शामिल करना चाहिए।


 कार्यक्रम में प्रमुख रुप से अशोक कुमार , सुरेश कुमार राय जयप्रकाश, गोविन्द कुमार, प्रवेश कुमार, जितेंद्र कुमार यादव, विशाल पटेल, सुजीत मौर्य,सजीवन पटेल,संजू पटेल ,सुनिता, कविता इत्यादि लोग शामिल रहे।