Varanasi news: स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस में महिला ने दिया स्वस्थ बच्चे को जन्म, रेलवे टीम ने दिखाई तत्परता
Varanasi news: स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस में महिला ने दिया स्वस्थ बच्चे को जन्म, रेलवे टीम ने दिखाई तत्परता
वाराणसी। नई दिल्ली से छपरा जा रही 12562 स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस की जनरल बोगी में सफर कर रही 21 वर्षीय गर्भवती महिला किरन देवी को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। जैसे ही ट्रेन वाराणसी जंक्शन के पास पहुंची, यात्रियों ने रेल मदद सेवा के माध्यम से सूचना दी। इस पर रेलवे सुरक्षा बल और मेडिकल टीम को तुरंत सतर्क कर दिया गया।
ट्रेन के वाराणसी जंक्शन पहुंचते ही सीनियर डिविजनल मेडिकल ऑफिसर डॉ. मोनिका शुक्ला और पैरामेडिकल टीम तुरंत जनरल बोगी में पहुंची। टीम ने सीट के चारों ओर चादर से घेरा बनाकर महिला का सुरक्षित प्रसव करवाया। थोड़ी देर के बाद, महिला ने एक स्वस्थ बालक को जन्म दिया। डॉ. मोनिका शुक्ला और नर्सिंग टीम ने सभी जरूरी चिकित्सा प्रक्रियाएं पूरी कीं।
प्रसव के बाद, महिला और बच्चे की सेहत की जांच की गई और उन्हें वाराणसी रेलवे अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी गई, परंतु महिला और उसके परिवार ने ट्रेन से उतरने से इनकार कर दिया। इसलिए मेडिकल टीम ने सभी आवश्यक जांच और दवा देकर उन्हें सुरक्षित यात्रा के लिए विदा किया।
रेलवे की मेडिकल टीम द्वारा ट्रेन में नॉर्मल डिलीवरी कराने की यह घटना काफी सराही जा रही है। मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव ने इस त्वरित और सफल प्रयास के लिए मेडिकल टीम को बधाई दी और कहा कि भारतीय रेल यात्रियों की हरसंभव देखभाल के लिए प्रतिबद्ध है।
किरन देवी, जो अपने पति के साथ दिल्ली से छपरा जा रही थीं, ने बताया कि डॉक्टरों ने कहा था कि बच्चे के जन्म में अभी कुछ दिन बाकी हैं, लेकिन यात्रा के दौरान ही प्रसव हो गया।