Varanasi News: वाराणसी में वकील और मुवक्किल में मारपीट व धक्का मुक्की के दौरान गिरि महिला, मौके पर ही मौत

 

वाराणसी। आदमपुर थानान्तर्गत लाट भैरव मंदिर के समीप जानकी बाग स्थित वकील के घर पर मोहल्ले के मुवकील और वकील से फीस को लेकर विवाद होने लगा। विवाद इतना बढ़ गया की वकील और मुवकील में मारपीट के दौरान सुशीला 45 वर्षीय धक्का मुक्की के दौरान गिर पड़ी। महिला को धक्का लगने के कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर लाट भैरव चौकी प्रभारी शुभेन्द्रु दीक्षित पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। क्षेत्रीय लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया गया। मृतिका के पुत्र राजू ने बताया की हम लोगों का मुकदमा पड़ोसी वकील शैलेन्द्र गोस्वामी देख रहे थे।

वकील साहब ने मेरी मां को धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया। जिसके कारण मौके पर ही मौत हो गयी। परिजन ने आरोप लगाया की कुछ दिन पहले मुहल्ले में एक व्यक्ति से किसी बात को लेकर मार पीट हुई थी। जिसको लेकर हम लोगों से सुलह समझौता के लिए लगभग पचास हजार रूपए ले लिये थे और रुपये का डिमांड कर रहे थे। इसी बात को लेकर हम लोग वकील साहब के घर बात चीत के लिए गये थे। जानकारों ने बताया की परिवार और वकील साहब में तू-तू-मैं-मैं हो ने लगा। बीच-बचाव करने के लिए महिला पहुंची। इसी बीच धक्का लगने से महिला गिर पड़ी और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। सूचना मिलते ही मृतीका के पुत्र पंकज, राजू, कैलाश, सानू और पति राम वृक्ष पाल पहुंचे। थाना प्रभारी ने बताया की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।