Varanasi news: वाराणसी में हत्या के मामले में गवाह को मिली धमकी!  पुलिस ने दर्ज किया केस...

Varanasi news: Witness received threats in the murder case in Varanasi! Police registered case...

 

वाराणसी। लंका थाना क्षेत्र में स्थित मारुति नगर कॉलोनी में रहने वाले फूलचंद दास की तहरीर पर हत्या के मामले में सुलह समझौता करने व पैरवी न करने के लिए बीते 31 जनवरी को घर पर चढ़कर धमकी देने के मामले में पुलिस ने लंका थाने के हिस्ट्रीशीटर भंवर यादव के खिलाफ केस दर्ज किया।

 

 

इंस्पेक्टर लंका ने बताया कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश में पुलिस टीम लग गई है।

फूलचंद का आरोप है कि उनके बेटे शिव नारायण साहनी की हत्या वर्ष 2011 में कर दी गई।

जिसको घटना का रूप दिखाने के लिए हत्या आरोपियों ने विश्व सुंदरी फूल जो परसों को फेंक दिया था। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर हत्यारोपी अशोक यादव सीर गोवर्धनपुर केदार उर्फ बब्बू व बबलू साहनी को अभियुक्त बनाया।

इस मामले में हत्यारोपी कुछ दिन पहले जेल से छूट कर आए। सुलह समझौता करने के लिए हत्या आरोपियों ने हिस्ट्रीशीटर अशोक यादव के बड़े भाई भुवर यादव को फूलचंद के घर भेजा भूवर यादव फूलचंद के घर जाकर मुकदमा उठाने के लिए धमकी दिया था।

पूरा घटनाक्रम घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी इस मामले की शिकायत पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने भी वाराणसी पुलिस के ट्विटर पर ट्वीट करके कार्रवाई के लिए किया था।