Varanasi News: पुरानी पेंशन बहाली मांगों को लेकर पूरी होंने तक करेंगे संघर्ष

बाल विकास एवं पुष्टाहार सुपरवाइजर एसोसिएशन की बैठक हुई संपन्न पुरानी पेंशन बहाली मांगों को लेकर पूरी होंने तक करेंगे संघर्ष शशिकांत श्रीवास्तव 

 

Varanasi News: पुरानी पेंशन बहाली मांगों को लेकर पूरी होंने तक करेंगे संघर्ष

बाल विकास एवं पुष्टाहार सुपरवाइजर एसोसिएशन की बैठक हुई संपन्न पुरानी पेंशन बहाली मांगों को लेकर पूरी होंने तक करेंगे संघर्ष शशिकांत श्रीवास्तव 

वाराणसी महिला बाल विकास एवं पुष्टाहार सुपरवाइजर एसोसिएशन की सिंचाई विभाग स्थित संघ भवन में आयोजित बैठक मे सुपरवाइजरों ने पदोन्नति एवं ए सी पी की मांग को लेकर सरकार व शासन के प्रति आक्रोश व्यक्त करते हुए मांगे पूरी होंने तक संघर्ष में पूर्णरूपेण सहयोग प्रदान करने के लिए प्रांतीय अध्यक्ष रेनू शुक्ला को आश्वासन दिया। बैठक में जनपद के सभी ब्लाकों व शहरी क्षेत्रों में कार्यरत सुपरवाइजरों की पूर्ण उपस्थिती रही। जिसकी अध्यक्षता जनपद अध्यक्ष गीतांजलि राणा, व संचालन मंत्री ऊषा गौतम ने किया।

इस अवसर पर विशेष रूप से आमंत्रित राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष शशिकान्त श्रीवास्तव का स्वागत अभिनन्दन किया गया। जिन्होंने नारी शक्ति से पुरानी पेंशन बहाली हेतु संयुक्त मंच द्वारा किए जा रहे आंदोलन में पूर्ण रुपेण सहयोग की अपील की है। बैठक में प्रांतीय अध्यक्ष रेनू शुक्ला ने बताया कि सुपरवाइजरों की प्रोन्नति एवं ए सी पी पर शासन स्तर पर वार्ता की जा चुकी है। निदेशक स्तर पर शीघ्र समाधान किये जाने का आश्वासन भी संगठन को प्रांतीय स्तर पर आन्दोलन के दौरान दिया गया था।

परन्तु विलम्ब के कारण आप लोगों द्वारा आक्रोश व्यक्त किया जाना सही है। क्योंकि 25 - 26 वर्षों तक कार्य करने के बावजूद एक ही पद पर बने रहना और समयानुसार रिक्तियों के बावजूद पद्दोनन्ति न मिलने से कुण्ठा ब्याप्त हों जाती है। संघ लगातार शासन व निदेशक स्तर पर प्रयास कर रहा है। उम्मीद है कि शीघ्र ही समाधान का प्रयास फलीभूत होगा, साथ ही कहा कि पुरानी पेंशन बहाली हेतु संयुक्त मंच द्वारा किये जा रहे।

आन्दोलन में सुपरवाइजर एसोसिएशन पूरा सहयोग करेगा। बैठक में सुपरवाइजर कामिनी पांडे, रीता कुशवाहा, लालिमा पांडेय ,शीला राव, मंजू लता राव पुष्पा राय मंजू राय किरण लता कनकलता चंद्रतारा प्रभावती पूनम यादव अनुराधा सिंह ने अपने अपने विचार व्यक्त किए।         

 गीतांजलि राणा अध्यक्ष बाल विकास एवं पुष्टाहार सुपरवाइजर एसोसिएशन 

 जिला रिपोर्टर विवेक कुमार यादव वाराणसी