Varanasi News: वाराणसी में मुत्ताहिदा उलेमा काउंसिल के बैनर तले मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन

 

वाराणसी। मुत्ताहिदा उलेमा काउंसिल के बैनर तले मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। मोहल्ला ख़्वाजा पुरा, जमालुद्दीन पुरा, और उस्मानपुरा में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में नये वोटर जोड़ें गये और पोलिंग बूथ संख्या की पर्ची द्वारा निशान देही किया गया। वोटर हेल्पलाइन के माध्यम से लोगों को एप्लीकेशन का प्रयोग करने के विषय में जानकारी दी गई और अपने मतदान का शत प्रतिशत प्रयोग करने के लिए कहा गया है।

लगभग छ घंटे मुत्ताहिदा उलेमा काउंसिल के लोगों ने कार्यक्रम चलाया, जनता ने कार्यक्रम को सराहा। मुख्य रूप मुत्ताहिदा उलमा कौंसिल शूरा के उलमा मौलाना हारून रशीद नक़्शेबंदी साहब की ज़ेरे निगरानी से कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें अमीनुद्दीन,फैसल एक़बाल, ज़ुबैर आदील, शाहिद जमाल और क्षेत्रीय पार्शद गुलशन अली इत्यादि लोग मौजूद रहे।