Varanasi news: पेयजल समस्या से जूझ रहे ग्रामीण, विश्व पेयजल योजना के तहत 7 करोड़ों रुपए की लागत से तैयार ओवरहेड टैंक

Varanasi news: Villagers struggling with drinking water problem, overhead tank prepared at a cost of Rs 7 crores under Vishwa Drinking Water Scheme

 


 

वाराणसी। नगर निगम सीमा से सटे ग्रामीण क्षेत्र रमना में रहने वाले ग्रामीण भीषण गर्मी में पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं। पेयजल की समस्या को देखते हुए विश्व पेयजल योजना के तहत 7 करोड़ों रुपए की लागत से ओवरहेड टैंक बंद कर तैयार किया गया।

 

 

ओवरहेड टैंक बनने के बाद भी पाइपलाइन बिछाने का पूरा काम नहीं होने के कारण ओवरहेड टैंक से सप्लाई होने वाला पानी सिर्फ कुछ लोगों को ही मिल पाता है। बाकी लोग पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। रमना गांव के दलित बस्ती राजभर बस्ती मलहीया साहनी बस्ती पानी का सप्लाई नहीं पहुंच रहा है।

भीषण गर्मी में लोग पानी का काम अगल-बगल में लगे हैंडपंप और वाटर पंप से लेकर काम चला रहे हैं।

रमना के रहने वाले संतोष साहनी दिलीप राम कल्लू साहनी बसंत राम दीना पटेल ने बताया कि ओवरहेड टैंक लगने के बाद पाइप लाइन बिछाने का पूरा काम नहीं हो पाया। जिसके कारण सप्लाई का पानी नहीं मिल पा रहा है।

ए राजा हमके बनारस घुमाई द, देखऽ कचौड़ी गली बड़ी मशहूर बा.....देखें बनारस की 10 मशहूर पुरानी गलियां...


 

रमना गांव के प्रधान पति अमित पटेल ने बताया कि ओवरहेड टैंक का निर्माण करोड़ों से करवाया गयाl काम कराने वाले ठेकेदार ने पाइप लाइन बिछाने का पूरा काम नहीं किया।

जिसकी शिकायत भी जिलाधिकारी से लेकर प्रधानमंत्री को पत्र भेजकर किया गया। जिसके बाद भी कोई सुनवाई समस्या की तरफ नहीं हुआ।