Varanasi News : ग्रामीणों ने बकरी लेकर भाग रहे चोरों को पकड़ कर किया पुलिस के हवाले
Varanasi News : ग्रामीणों ने बकरी लेकर भाग रहे चोरों को पकड़ कर किया पुलिस के हवाले
Sep 28, 2024, 12:55 IST
वाराणसी वाराणसी के चौबेपुर स्थानीय बाजार के निवासी छटटू गुप्ता की एक बकरी दरवाजे पर खुटे में बंधी थीं। तभी वह से गुजर रहे टेम्पो सवारों की निगाह उस पर पड़ गयी।
तभी साइड मे एक जगह टेम्पो को रोककर बकरी लादकर टेम्पो सवार बाबतपुर की तरफ भागने लगे। जब वह भाग रहे थे तभी छट्ट गुप्ता की नजर उन सब पर पड़ गयी और उनके शोर मचाने पर ग्रामीण दौड़कर उन चोरों का पीछा करने लगे तभी कादीपुर रेलवे क्रासिंग का फाटक बंद होने के कारण टेम्पो रुक गया।
उसमे से एक युवक कूदकर बहुत दूर भाग निकला। तभी ग्रामीणों ने टेम्पो में सवार दो लोगो को बकरी सहित धर दबोचा।
फिर दोनों चोरों को अच्छे से पीटने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस के अनुसार दोनों लोगों की उम्र कम ही बताई जा रही है, सुरेंद्र चौहान 25 वर्ष व कर्ण विश्वकर्मा 14 तोहफापुर के निवासी है।