Varanasi News: थाना लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस टीम द्वारा शातिर मोबाइल चोर करन चौहान गिरफ्तार कब्जे से चोरी की 02 अदद मोबाइल फोन बरामद 

 

Varanasi News: थाना लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस टीम द्वारा शातिर मोबाइल चोर करन चौहान गिरफ्तार कब्जे से चोरी की 02 अदद मोबाइल फोन बरामद 

पुलिस आयुक्त वाराणसी के अपराधों की रोकथाम, चोरी/लूट की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित/फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के निर्देशन में, अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में एवं  सहायक पुलिस आयुक्त कैन्ट के नेतृत्व में थाना लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0-68/2024 धारा 379/411 भा0द0वि0 थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमिश्नरेट वाराणसी।

से संबंधित वांछित अभियुक्त करन चौहान पुत्र महगी चौहान निवासी बसन्त पट्टी गंगापुर थाना रोहनिया कमिश्नरेट वाराणसी, हालपता लक्ष्मीना देवी राजभर के मकान में गांजा गली दौलतपुर थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमिश्नरेट वाराणसी को दिनांक 06.03.2024 समय 17.25 बजे पहड़िया मंडी के पीछे रमदत्तपुर जाने वाली गली के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से चोरी के 02 अदद मोबाइल फोन बरामद हुए। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

घटना का विवरण- दिनांक 05.03.2024 को धर्मवीर उपाध्याय पुत्र श्री महेन्द्र लाल उपाध्याय निवासी - ग्राम व पोस्ट बरही थाना मरदह जनपद गाजीपुर द्वारा प्रस्तुत प्रार्थना पत्र पर थाना लालपुर पाण्डेयपुर में वादी का मोबाईल फोन पहड़िया मण्डी में अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लेने के सम्बन्ध में मु0अ0स0 068/2024 धारा - 379 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया, जिसकी विवेचना उ0नि0  विद्यासागर थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमि० वाराणसी द्वारा सम्पादित की जा रही है।

विवरण पूछताछ- अभियुक्त पूछताछ पर बताया कि मैं यहीं पहड़िया मण्डी में घूम फिर कर फल की दुकानों पर काम करता हूँ और मौका पाकर बाहर से आये ट्रक/पिकप के ड्राइवरों का मोबाइल फोन चोरी कर लेता हूँ और आने-जाने वाले लोगों को औने-पौने दाम पर बेच देता हूँ। जो पैसा मिलता है उन्हीं पैसों से मैं अय्याशी और नशे करता हूँ। आप लोग जो हमारे पास से मोबाइल फोन बरामद किये हैं उसे पहड़िया मंडी में आयी पिकप गाड़ियों से चोरी किया था।

गिरफ्तार अभियक्त का विवरण- करन चौहान पुत्र महगी चौहान निवासी बसन्त पट्टी गंगापुर थाना रोहनिया कमि० वाराणसी, हालपता लक्ष्मीना देवी राजभर के मकान में गांजा गली दौलतपुर थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमि० वाराणसी उम्र करीब 20 वर्ष।

बरामदगी का विवरण

1. एण्ड्रायड मोबाइल फोन काला नीला कलर रीयल मी कम्पनी IMEI 869391049154852/45 2. एण्ड्रायड मोबाइल फोन स्लेटी कलर पोको कम्पनी IMEI 868166061831715/78, IMEI2 868166061831723/78

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण

1.उ0नि0 विद्यासागर थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमिश्नरेट वाराणसी।

2. का0 दिवाकर सिंह थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमिश्नरेट वाराणसी।

 3. का0 मनीष कुमार गुप्ता थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमिश्नरेट वाराणसी।