Varanasi News: वाराणसी में मुठभेड़ के दौरान शातिर अपराधी गिरफ्तार, उसके पास से लूट की बाइक व आभूषण बरामद
वाराणसी। पुलिस आयुक्त वाराणसी के अपराधों की रोकथाम, चोरी लूट हत्या की घटनाओं के सफल अनावरण एवं वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन में अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त कैण्ट के नेतृत्व में थाना कैण्ट पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान वांछित अभियुक्त सुरेन्द्र जायसवाल उर्फ सुरेन्द्र तिवारी पुत्र स्व० जोखन निवासी ग्राम खानीपुर, पोस्ट जेतपुर, थाना गीडा, जिला गोरखपुर को पुलिस मुठभेड़ के दौरान आज मंशा नगर मंदिर अनौला टकटकपुर थाना कैण्ट से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त के कब्जे से 1 नाजायज तमंचा 315 बोर, 1 खोखा कारतूस 315 बोर, 04 पीली धातु की चैन, 01 पीली धातु का कंगन, 01 पीली धातु की अंगूठी, 02 पीली धातु के टप्स, 01 पीली धातु का लाकेट, 1 मोटरसाईकिल केटीएम आरसी, 2 मोबाईल फोन, 1 कीपैड सैमसंग मोबाईल व 1200/- रुपये नगद बरामद हुआ।
अपराध का तरीका अभियुक्त सुरेंद्र तिवारी उर्फ सुरेन्दर जायसवाल एक शातिर अन्तर्राज्यीय अपराधी है। जिसके ऊपर पूर्व में गम्भीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं जो चोरी, चैन स्नैचिंग, लूट, नशीले पदार्थो की तस्करी, टप्पेबाजी आदि अपराध करने का अभ्यस्त अपराधी है तथा पूर्व में भी पुलिस मुठभेड़ कर चुका है। पूर्व में पुलिस द्वारा पकड़े जाने पर अनेकों बार जेल भी जा चुका है।
अभियुक्त वाराणसी में मुख्यता वृद्ध एवं सम्पन्न महिलाओं को निशाना बनाकर अपनी बातों फंसाकर पहले उनके घर के किसी सदस्य का करीबी होने की बात कहता व खुद को गहना व्यापारी बताते हुए उन्हें विश्वास में लेकर उनके गहने उतरवा लेता व सही समय देखकर उन्हें रास्ते में गुमराह कर खुद भाग जाता था।
वहीं आपको बता दें कि अभियुक्त ने पूछताछ करने पर बताया कि मेरे पास जो रेडमी मोबाईल, अंगूठी व लाकेट हैं उन्हें आज से लगभग 20 दिन पहले भुवनेश्वर नगर कालोनी अर्दली बाजार से एक वृद्ध महिला से टप्पेबाजी किया था और एक चैन को दिखाते हुए बताया कि यह में डबल ट्री होटल के सामने से लगभग 10 दिन पहले वृद्ध महिला से टप्पेबाजी किया था तथा उसी दिन मैंने बाबतपुर में भी चेन टप्पेबाजी किया था।
बरामदशुदा और मालों के सम्बन्ध में पूछा गया तो अभियुक्त द्वारा बताया गया की बार- बार अलग अलग जगहों से इसी तरह टप्पेबाजी करता हूँ और उसे बेच कर पैसा ले लेता हूँ। यह जो मेरे पास 02 चैन. 02 टप्स, 01 कंगन पीली धातु का है, मुझे ध्यान नहीं है कि कहां की टप्पेबाजी से है। मैं हमेशा लखनऊ, बाराबंकी, बस्ती बहराईच, गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, महाराजगंज, पटना आदि हर जगह जाकर लूट व टप्पेबाजी करता रहता हूँ तथा कई बार पकड़े जाने पर जेल भी जा चुका हूं।