Varanasi News: वाराणसी में पीड़िता ने लगाई एडीसीपी से न्याय की गुहार, राजातालाब थाना और पुलिस चौकी के खिलाफ उचित कार्यवाही की मांग

 

वाराणसी। तारा देवी पत्नी कमला पटेल निवासी गौरा थाना राजातालाब जनपद वाराणसी के अनुसार उनके पति कमला पटेल की तबीयत खराब होने के कारण चितईपुर मे एक निजी अस्पताल में भर्ती है। उनका छोटा लडका अपने पिता की तिमारदारी में लगा था। मातलदेई पुलिस चौकी ईन्चार्ज द्वारा अस्पताल से ही लडके को गिरफ्तार कर लिया गया। तीन दिन बीत जाने के बावजूद भी अभी तक पुलिस अपने कस्टडी मे ही रखी है।

मां को अपने पुत्र से मिलने भी नही दिया गया। इसी संदर्भ में तारा देवी ने एडीसीपी ममता रानी को प्रार्थना पत्र देकर थाना राजातालाब और मातलदेई चौकी के विरुद्ध उचित कार्रवाई करने एवं अपने लड़के के साथ न्याय मागते हुए पत्रक सौपा। तारा देवी के अनुसार उनकी बहू रीना से पारिवारिक मतभेद और कलह के कारण रीना  ने थाना राजा तालाब पर प्रार्थना पत्र अपने ही परिवार के खिलाफ दिया था। जिसके चलते मातल देवी चौकी चौकी इंचार्ज सुमन कुमार ने उनके लड़के को चितईपुर  के एक निजी अस्पताल से उठाकर तो ले गये।

 

लेकिन तीन दिन हो गया न ही अभी तक कोई मुकदमा दर्ज हुआ है और नहीं अभी तक जेल भेजा गया है और ना ही अभी तक कोर्ट में पेश किया गया। यह बहुत ही सोचनीय विषय है कि जहां कानून यह कहता है कि 24 घंटे के अंदर अंदर कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत करना होता है वही विगत तीन दिनों से अभी तक कुछ पता नहीं चला है और तारा देवी के अनुसार जब वह थाने ,चौकी पर मिलने गई। अपने लड़के से तो उसको डांट कर भगा दिया गया मिलवाया नहीं गया। मां का रो-रो कर बुरा हाल है। ममता रानी द्वारा उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया।