Varanasi News: वाराणसी पुलिस ने मुठभेड़ में 2 बाल अपराधी समेत कुल 4 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार

 

वाराणसी। थाना लालपुर पाण्डेयपुर में भिन्न-भिन्न स्थानों से चोरी करने वाले 12 बाल अपचारी समेत कुल 04 शातिर चोरों को थाना लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस टीम द्वारा पुलिस मुठभेड कर गिरफ्तार किया गया, कब्जे से 01 अदद तमंचा 315 बोर नाजायज, 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, 01 अदद खोखा कारतूस 315 बोर, 2,99,500/- रूपये नगद व चांदी के 16 अदद सिक्के, 01 जोड़ी कान का टप्स पीली धातु, 04 जोड़ी पायल सफेद धातु, 02 अदद मंगल सूत्र पीली धात्, 02 अदद चांदी की नोट, 01 अदद करधनी सफेद धात्, 01 अदद अंगुठी पीली धात्, 01 अदद कैमरा, 01 अदद टीवी, 01 अदद लैपटाप, 01 अदद सब्बल व घटना में प्रयुक्त 01 अदद आटो बरामद।

 

पुलिस आयुक्त वाराणसी के अपराधों की रोकथाम, चोरी/लूट/हत्या की घटनाओं के सफल अनावरण एवं वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में,  पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन मे,  अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के पर्यवेक्षण मे एवं  सहायक पुलिस आयुक्त कैण्ट के नेतृत्व में थाना लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस टीम द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान 1-मु0अ0सं0-222/2024 धारा 457,380 भा०द०वि०, 2-मु0अ0सं0 265/2024 धारा 305-ए, 331(4) बी0एन0एस0 व 3-मु0अ0सं0 271/2024 धारा 331(4), 305-ए बी०एन०एस० थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमिश्नरेट वाराणसी से संबंधित वांछित अभियुक्तगण। कृष्णा पटेल उर्फ भोलू पुत्र सुकाउ पटेल नि० अकथा चौराहा भोला बस्ती थाना सारनाथ वाराणसी, 2- विकाश उर्फ गोलू राजभर पुत्र बबलु राजभर नि० संजय नगर कालोनी थाना लालपुर पाण्डेयपुर वाराणसी व 3-02 नफ़र बाल अपचारी, उम्र 17 वर्ष को पुलिस मुठभेड़ के दौरान आज दिनांक-27.07.2024 को समय करीब 02.30 बजे ऐढ़े बेलवरिया रोड़ से गिरफ्तार किया गया।

 

अभियुक्तगण/बाल अपचारियों के कब्जे से (01 अदद तमंचा 315 बोर नाजायज, 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, 01 अदद खोखा कारतूस 315 बोर, 2,99,500/- रूपये नगद एवं चांदी के 16 अदद सिक्के, 01 जोड़ी कान का टप्स पीली धातु, 04 जोड़ी पायल सफेद धातु, 02 अदद मंगल सूत्र पीली धातु, 02 अदद चांदी की नोट, 01 अदद करधनी सफेद धातु, 01 अदद अंगुठी पीली धातु, 01 अदद कैमरा, 01 अदद टीवी ओनिडा, 01 अदद लैपटाप, 01 अदद सब्बल व घटना में प्रयुक्त 01 अदद आटो नं0 UP 65 MT 6313 बरामद हुआ। उक्त गिरफ्तारी बरामदगी के सम्बन्ध में थाना लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-0272/2024 धारा 109 बी0एन0एस0 व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत करते हुए अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

 

उक्त सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन द्वारा 25000/- रु0 नकद पुरस्कार की घोषणा की गयी।

 

दिनांक-26.07.2024 को उच्चाधिकारीगण के आदेश-निर्देश के क्रम में प्रभारी निरीक्षक थाना लालपुर पाण्डेयपुर राजकुमार मय हमराह उ0नि0 रामकेवल यादव, उ0नि0 अमरजीत कुमार, का0 दिलीप कुमार, का० लवरेज मय सरकारी वाहन बोलेरो यूपी 32 ईजी 3248 के देखभाल क्षेत्र, रोकथाम अपराथ, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति वाहन करते हुए रिंग रोड आजमगढ़ अंण्डर पास पहुंचे जहां पूर्व से रवाना उ0नि0 ब्रहमदत्त मिश्रा, उ0नि0 विद्या सागर, उ0नि0 सैकी प्रसाद, हे0का0 सुरेन्द्र मौर्या, का0 मनीष तिवारी, का० सूरज तिवारी व फैटम 53 के कर्मचारीगण का० बृजेश व का० वीरेन्द्र के रिंग रोड अण्डरपास पर वाहन चेकिंग करते हुये क्षेत्र में हो रही चोरीयों के बारे में आपस मे चर्चा कर रहे थे, उसी समय एक आटो संदहा की तरफ से आता हुआ दिखाई दिया जो पुलिस वालो को देखकर तेजी से अपने आटो को मोड़कर रिंग रोड अण्डर पास से दाहिनी तरफ मोड़कर रांग साइड चांदमारी की तरफ भागने लगा,

अपराधी का शक होने पर प्रभारी निरीक्षक थाना लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस बल के साथ भाग रहे आटो का पीछा करने लगे तब आटो चालक अपने आटो को दाहिनी तरफ मोड़कर ऐढ़े बेलवरिया रोड़ से पानी टंकी की तरफ लगभग 50 कदम की दूरी पर पहुंचा कि तभी अचानक आटो बन्द हो गया, आटो से उतर कर बिजली के खम्भे का आड़ लेकर पुलिस वालों पर जान से मारने के नियत से तमंचें से फायर कर दिया, जिस पर पुलिस वालों ने हिकमत अमली का इस्तेमाल करते हुए पहने हुए बुलेट प्रुफ जैकेट से अपने को बचाते हुए उचित दूरी बना कर घेरा बन्दी कर आत्मरक्षार्थ न्युनतम बल के सिद्धान्त का पालन करते हुए बदमाश की जीवन रक्षा का ध्यान में रखते हुए प्रभारी निरीक्षक द्वारा अपने सरकारी पिस्टल 9 एमएम से एक राउण्ड फायर किया गया तथा उ0नि0 रामकेवल यादव द्वारा सरकारी पिस्टल 9 एमएम से एक राउण्ड फायर किया गया, सड़क के किनारे बिजली के पोल के पास एक बादमाश के कराहने की आवाज सुनाई दी, तो पुलिस वालों ने हिकमत अमली से अपने साहस का परिचय देते हुए पास जाकर देखा तो एक बदमाश घायल अवस्था में सड़क के किनारे जमीन पर पड़ा था तथा तीन भाग रहे बदमाशों को बेलवरिया रोड की तरफ दौड़ाकर पकड़ लिया गया।