Varanasi News: राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत HIV नेगेटिव At-Risk case के सुरक्षा से सम्पूर्ण सुरक्षा को लेकर जागरूक किया गया 

 

वाराणसी: एस.एस.पी.जी. मण्डलीय जिला चिकित्सालय, वाराणसी के सम्पूर्ण सुरक्षा केन्द्र, (SSK) विभाग द्वारा प्राथमिक विद्यालय कमलगडा वाराणसी में एक स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन किया गया. इस कैम्प में लोगो का HIV/VDRL/STI/ HBSAg/HCV की जाँच कि गई इस कैम्प मे चिकित्सो द्वारा मरीजो का स्वास्थ परिक्षण किया गया एवं दवाओ का वितरण भी किया गया ।

इस कार्यक्रम का उध्घाटन एस.एस.पी.जी. मण्डलीय जिला चिकित्सालय, वाराणसी के MS एवंम् SSK प्रभारी डा० मुकुन्द जी श्रीवास्तव में किया, कैम्प का संचालन क्षेत्रीय पार्षद के प्रतिनिधी श्री बेलाल अन्सारी जी ने किया । इस कार्यकम में 79 लोगो का जॉच किया गया ।

कैम्प में प्रतिभाग रंजीत सिंह SSK LT मनीषा राय, SSK counsellor बच्चालाल यादव SSK counsellor राकेश कुमार SSK Manegar मनीष nu सोनकर STI counsellor विशाल कुमार शास्त्री SSK ORW किशन पाल SSK ORW क्षेत्रीय आशाओ  ने सहयोग किया।