Varanasi News: युवा वाहिनी भारत राष्ट्रीय अध्यछ के नेतित्व मे हरिश्चन्द्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्र के न्याय के लिए दिया ज्ञापन
वाराणसी। युवा वाहिनी भारत के राष्ट्रीय अध्यछ आदित्य राज व छात्रो के साथ न्याय दिलाने के लिए प्रधानाचार्य हरिश्चन्द्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय, वाराणसी विश्य रिजल्ट में आए समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया गया। BSC 5th semester a 6th semester में बैंक कि समाया हा कुछ छाती की अनुपिस्त कर दिया गया है।
एवम कुछ घणत्तों के एक नंबर से बैंक लगा दिया गया है। सत्र 2027-23 वालो का l somester की बैंक परिक्षा विवेश परिक्षा करा के सत्र बचाया जा रहा है।
हमारी मांग यह है कि इसी प्रकार 5th Semester of the semester को जल्द से जल्द परिक्षा करवाई जाए जिससे हमारा अगला सत्त्र ज्यादा बाधित ना हो।ectatiale, प्राथी बी.एस. सी भाग ३८ड छात्र/छाता हरिश्चन्द्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय, वाराणसी।
जिसमे युवा वाहिनी भारत के राष्टीय अध्यक्ष:– आदित्य राज, प्रदेश अध्यक्ष:– वैभव कुमार मौर्य, प्रदेश सह सचिव :– आशुतोष सिंह, जिला अध्यक्ष चंदौली :– अशीष कुमार जायसवाल, जिला उपाध्यक्ष चन्दौली:– हरिओम जायसवाल, जिला अध्यक्ष लखनऊ :– आकाश दीपक त्रिपाठी एवं छात्र रेवती, कोविन्द, खुशबू, जिया, लक्ष्मी, हर्षित, आदि लोग उपस्थित रहे।