Varanasi News: ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के तहत वाराणसी सिटी स्टेशन पर एक अबोध दो वर्षीय बालक को किया गया रेस्क्यू 

 

वाराणसी। रेलवे स्टेशन पर प्रभारी निरीक्षक अंजू लता द्विवेदी के निर्देशन में ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते अभियान के तहत गाड़ी संख्या 151 11 के प्लेटफार्म नंबर पांच पर समय 9:55 बजे आने के उपरांत गाड़ी के सामान्य कोच संख्या 174448/C में एक दो वर्षीय अबोध बालक रोता हुआ मुझ उप निरीक्षक सुधीर कुमार राय साथ महिला कांस्टेबल शशि कला को दिखाई दिया जिसे गोद में लेकर आसपास आवाज लगाते हुए उक्त बालक किसका है के बारे में काफी पूछताछ किया गया परंतु उक्त बालक का कोई वारिस नहीं मिला अबोध बालक बोलने में असमर्थ था।

जिसे पोस्ट पर लाकर डायरी पर तैनात महिला कांस्टेबल माला पांडे के चार्ज में दिया गया वह चाइल्ड लाइन वाराणसी को सूचना दी गई समय 12:50 बजे चाइल्ड लाइन से आए विशाल सिंह पुत्र राजेश कुमार सिंह निवासी गोदौलिया वाराणसी केश वरकर चाइल्डलाइन वाराणसी 70521 39 140 सतीश कुमार यादव पुत्र दुर्ग विजय यादव निवासी गोकुलपुर थाना रसड़ा जिला बलिया केश वर्कर चाइल्डलाइन वाराणसी मोबाइल नंबर 945470 7057 को स्टेशन अधीक्षक के समक्ष सुपुर्दगी नामा बनाकर समय 13.10 बजे अग्रिम कार्रवाई हेतु सुपुर्द किया गया