Varanasi News: हरमन माईनर स्कूल डुबकियां में दो दिवसीय कार्यशाल का आयोजन

 

वाराणसी। चौबेपुर हरमन माईनर स्कूल डुबकियां में आज दो दिवसीय कार्यशाला "स्कूल हेल्थ एंड वेलनेस" का आयोजन सीबीएसई के तत्वावधान में किया गया। विद्यालत के प्रधानाचार्य डॉ अंबिका प्रसाद गौड़ ने कार्यशाला की वक्ता व प्रशिक्षिका अदिति गुलाटी व ज्योति राय का स्वागत किया। कार्यक्रम के प्रथम दिवस का शुभारंभ दीप प्रज्वलन व स्वागत गीत के साथ हुआ। कार्यशाला के अंतर्गत बच्चों के स्वास्थ्य से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा किया गया।

कार्यशाला के अंतर्गत वक्ताओं ने माहवारी से जुड़ी विभिन्न भ्रांतियों पर चर्चा करते हुए बालिकाओं को जागरूक करने पर जोर दिया ताकि उनके अंदर किसी प्रकार का भय ना रहे।कार्यशाला में हरमन माइनर स्कूल के सभी अध्यापकों के साथ साथ वाराणसी व आस पास के विभिन्न विद्यालयों के अध्यापकों ने हिस्सा लिया।