Varanasi News: ट्रैक्टर से बाइक टकराया, गम्भीर रुप से दो घायल

 

Varanasi News: ट्रैक्टर से बाइक टकराया, गम्भीर रुप से दो घायल

चौबेपुर वाराणसी: क्षेत्र के ढाका गांँव स्थित वाराणसी गाजीपुर एन.एच 31 पर अचानक एक ट्रैक्टर ट्राली सड़क पर आ गया। जिससे सैदपुर से वाराणसी जा रहा बाइक सवार टकरा गया।

जिससे बाईंक  चालक रामाश्रय उम्र 39 वर्ष व पीछे बैठी आंचल चौहान उम्र 22 वर्ष गम्भीर रूप से दोनों घायल हो गये। घटना के बाद  ट्रैक्टर चालक भाग निकला।

भटोली भूतिया टांड़ गाजीपुर निवासी रामाश्रय बाइक से आंचल के साथ वाराणसी जा रहे थे।तभी चौबेपुर के ढाका गांँव के सामने गौरी शंकर महादेव रोड से एक ट्रैक्टर अचानक हाइवे पर आ गया।

बाइक की स्पीड तेज रफतार होनें के कारण बाइक सवार ट्रैक्टर की ट्राली में घुस गया। हेलमेट न होने के कारण बाइक चालक रामाश्रय व पीछे बैठी आंचल गम्भीर रूप से घायल हो गयी।

ग्रामीणों की मदद से एन.एच.आई के 1033 एम्बुलेंस से घायलों को दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल भर्ती कराया गया। वहां हालत गम्भीर होने पर दोनों को बीएचयू ट्रामासेन्टर भेज दिया गया।