Varanasi News: पी0एम0ओ0 आफिस के सामने पार्क में टूल वितरण के कार्य का आयोजना किया गया

 

Varanasi News: पी0एम0ओ0 आफिस के सामने पार्क में टूल वितरण के कार्य का आयोजना किया गया

वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग के निर्देशानुसार विश्व बैंक सहायतित प्रो-पुअर परियोजना के तहत खोजवा में पी0एम0ओ0 आफिस के सामने पार्क में टूल वितरण के कार्य का आयोजना किया गया।

जिसके मुख्य अतिथी स्टाॅम्प एवं न्यायालय पंजियन शुल्क राज्य मंत्री रविन्द्र जायसवाल, कैन्ट विधायक सौरभ श्रीवास्तव रहे। जिनके द्वारा 47 प्रतिभागियों को (40 लकड़ी के कारीगर तथा 07 गुलाबी मीनाकारी के कारीगर) टूल दिया गया।

जिसके उपरान्त प्रतिभागियों ने प्रसन्नता व्यक्त कर आमदनी में बढ़ोतरी होने की बात कही तथा मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने प्रो-पुअर परियोजना में चल रहे सभी कार्यों की सराहना करते हुए भविष्य में इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन होता रहे इसका निर्देश दिया।


मौके पर आर0के0 रावत(डिप्टी डायरेक्टर), अधिशासी अभियन्ता आनन्द मिश्रा, एल0बी0दुबे (टीे0एस0यू0 कोआर्डिनेटर) सहायक अभियन्ता शिवाजी मिश्रा, बेसिक्स लिमिटेड की टीम लीडर चंद्रा कार्की आदि लोग उपस्थित रहे।