Varanasi News: तीन नए कानून के बारे में किया जागरूक, भारतीय न्याय संहिता बीएनएस होगी लागू 

 

Varanasi News: तीन नए कानून के बारे में किया जागरूक, भारतीय न्याय संहिता बीएनएस होगी लागू 

चौबेपुर क्षेत्र के ग्राम सभा बनकट गांव में कौशल्या लान में तीन नये कानून नियमों के बदलाव के बारे में एसीपी अतुल अनजान त्रिपाठी व चौबेपुर थाना अध्यक्ष विद्या शंकर शुक्ला ने तीन नए नियम कानून लागू होने के बारे में लोगों को दी जानकारी अब 302 हत्या की जगह धारा 103, 307 हत्या का प्रयास में 109, मारपीट की धारा में 115,354 ए शारिरिक संपर्क और आगे बढ़ना में धारा 76,354 बी शारीरिक संस्पर्श और अक्ष्लीलता में धारा 75,354 सी ताकत झांक करना में धारा 77, 364 नाबालिग का अण्डरण करस में धारा 139, 376 रेप करने में धारा 64, 392 लूट करना 309, 420 धोखाधड़ी धारा 318, 506 जान से मारने की धमकी देने में धारा 351, 304 ए उपेक्षा द्वारा मृत्यु पारित करना।

धारा 106, 306 आत्महत्या के लिए उकसाना में धारा 108,509 आत्महत्या का प्रयास करने में धारा 79,286 विस्फोटक पदार्थ के बारे में अपेक्षापूर्ण आचरण में धारा 287,294 गाली देना या गलत इशारा करना धारा 296,509 लज्जा भंग करना धारा 79,324 जानबूझ कर चोट पहुंचाना 118(1),325 गम्भीर चोट पहुंचाना 118(2),353 लोकसेवक को डरा कर रोकना धारा 121,336 दूसरे के जीवन को खतरा पहुंचाना 125,337 मानव जीवन को खतरे वाली चोट पहुंचाना।

125 (ए),338 मानव जीवन को खतरे वाली चोट धारा 125(बी),341 किसी को जबरन रोकना धारा 126,284 विषैला पदार्थ के संबंध में अपेक्षा पूर्ण आचरण में धारा 286,290 अन्यथा अनुबंधित मामलों लोक बाधा दन्ड 292,448 गृह अतिचार के लिए दन्ड में धारा 329(4),382 चोरी के लिए मृत्यु क्षति में धारा 304,495 ए दूसरा विवाह करना में धारा 82,495(ए),495 ए पति या उसके रिश्तेदार द्वारा क्रूरता में धारा 85 किया गया है। मीटिंग में शामिल ग्राम प्रधान रामसूरत यादव प्रधान संघ अध्यक्ष चोलापुर, पूर्व प्रधान ग्राम बनकट मुन्ना सोनकर, सुनील चौरसिया, सुनील गुप्ता, विपिन बरनवाल, व्यापार संघ  सोनू सेठ, आकाश गुप्ता,गोल्डी सोनकर,आशू गुप्ता,आदि लोग शामिल रहे।