Varanasi News: मोलनापुर गाँव में पंचायत भवन को चोरों ने बनाया निशाना, उठा ले गए जरूरी सामान
May 11, 2024, 17:01 IST
वाराणसी। चौबेपुर क्षेत्र के ग्राम सभा मोलनापुर पंचायत भवन पर चोरों ने गुरुवार की रात्रि में निशाना बना लिया। शुक्रवार की सुबह गांँव के लोग जब टहलनें के लिये निकले थे तभी उनकी नज़र पंचायत भवन पर पड़ी, पंचायत भवन के दरवाजे का ताला टूटा देखकर कर अबाक रह गये।
कुर्सी खेत में फेंका हुआ मिला, गांँव के लोगों ने तुरंत सूचना ग्राम प्रधान आशीष कुमार गोड़ को दिये ग्राम प्रधान मौके पर पहुंँचे तो वहांँ का नजारा देख कर तुरन्त इसकी सूचना 112 पर दिये मौक़े पर चौबेपुर पुलिस नें पहुँच कर जांच-पड़ताल में जुट गये, वहीं ग्राम प्रधान ने बताया की मोलनापुर पंचायत भवन में रखा कंप्यूटर, लैपटॉप, व उसका डिवाइस व कुर्सी, प्रिंटर मशीन, सी.सी.टीवी कैमरे का बीडीआर चोर अपने साथ उठा ले गये।