Varanasi News: दी इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की वाराणसी शाखा में सम्पन हुए वार्षिक चुनाव

 

Varanasi News: दी इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की वाराणसी शाखा में सम्पन हुए वार्षिक चुनाव

दिनांक 29.02.2024 दिन गुरूवार को देर शाम दी इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की वाराणसी शाखा में सम्पन हुए वार्षिक चुनाव 2024-2025 के लिए कार्यकारिणी हेतु निम्लिखित पदाधिकारी निर्वाचित हुए।

01- सीए, सौरभ कुमार शर्मा (अध्यक्ष)

02- सीए नीरज कुमार सिंह (उपाध्यक्ष)

03- सीए, वैभव मेहरोत्रा ​​(सचिव)

04- सीए विकाश द्विवेदी (कोषाध्यक्ष)

05- सीए सोग दत्त रघु ( शिकारारा अध्यक्ष)

06- सीए अनिल कुमार अग्रवाल. (कार्यकारणी सदस्य)

इस अवसर पर पूर्व शाखा अध्यक्ष सीए अनिल कुमार अग्रवाल ने वाराणसी ब्रांच कार्यकारणी के वर्तमान एवं पूर्व सदस्यों को धन्यवाद प्रदान किया एवं अपना महत्वपूर्ण समय देने के लिए शाखा सदस्यों को भी चन्यवाद प्रदान किया।