Varanasi News: नशा करने पर मां ने डांटा तो किशोरी ने पार्क में फांसी लगाकर दे दी जान, छानबीन कर रही पुलिस

 

वाराणसी। भेलूपुर थाना क्षेत्र के आईपी विजया माल के सामने स्थित पार्क में किशोरी का शव फांसी के फंदे से लटकता मिला। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर छानबीन की।

बताया जा रहा कि नशा करने पर मां की डांट से क्षुब्ध किशोरी ने आत्मघाती कदम उठाया।मृतका की शिनाख्त प्रिया (16) वर्ष के रूप में हुई। वह सामने घाट में रहती थी और इलाके में घूम-घूमकर भीख मांगती थी।

उसका शव पार्क में पेड़ के सहारे फांसी के फंदे से लटकता मिला। लोगों की नजर पड़ी तो पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर कब्ज में ले लिया। वहीं फोरेंसिक टीम ने भी छानबीन की।

प्रभारी निरीक्षक भेलूपुर विजय कुमार शुक्ला ने बताया कि घटनास्थल पर पहुंचे माता-पिता ने बताया कि किशोरी नशा करती थी। मां ने इसको लेकर उसे डांटा तो नाराज हो गई और पार्क में जाकर फांसी लगाकर जान दे दी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैंगिंग की पुष्टि हुई है।