Varanasi News: रोटरी क्लब डाउन टाउन का तीज महोत्सव साउथ इंडियन थीम पर मनाया गया

 

वाराणसी। वाराणसी रोटरी डाउन टाउन क्लब की महिला सदस्यों द्वारा मंगलवार को तीज महोत्सव बड़े ही उल्लास के साथ सिगरा सिथत होटल केस्टिलो के सभागार में धूमधाम से मनाया गया।

इस अवसर पर क्लब की पदाधिकारी प्रियंका नागर व नेहा अग्रवाल ने बताया कि क्लब की सदस्यों द्वारा इस बार साउथ इण्डियन थीम पर अलग-अलग अभिनेता, अभिनेत्रियों के रुप में बनाकर अपने कला का प्रदर्शन कर सभी लोगों को मुग्ध करती रहीं।

लगभग सभी सखियों ने चाहे क्लब की नई सदस्य हो या पुरानी सभी ने अपनी-अपनी कला की छटा बिखेरी। डॉस तथा गेम का आयोजन भी किया गया जिसमें विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया।


कार्यक्रम का कुशल संचालन प्रियंका नागर तथा धन्यवाद ज्ञापन नेहा अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रियंका नागर, नेहा अग्रवाल, पल्लवी गुजराती, शिप्रा अग्रवाल, नेहा कक्कड़, स्वपनील अग्रवाल, रेखा सेठिया सहित क्लब की समस्त सदस्यगण उपस्थित रही।