Varanasi News: वाराणसी में कबीरचौरा अस्पताल में टीबी जागरुकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन

 
रिपोर्ट - अश्वनी कुमार

वाराणसी। दिनांक 22/3/2024 को श्री शिव प्रसाद गुप्त हॉस्पिटल वाराणसी श्री हरि बंधू नर्सिंग एवं पैरामेडिकल के छात्र और छात्राओं के साथ मिलकर टीबी जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें टीबी के लक्षणों के साथ निक्षय पोषण योजना और जांच दवा के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

 

 

साथ ही मानव चैन बना कर यह सन्देश दिया गया की सभी को एक साथ मिलकर काम करने से बहुत जल्द भारत टीबी मुक्त भारत बनेगा। मोहम्मद अहमद टीबी चैम्पियन एवं अंजू गिरी, मनीष, आशीष, सोनू, सुशीला, दीपांजलि, प्रतिमा, आकांक्षा, अतुल, अंकिता, पारुल, नीतू एवं अन्य सभी छात्र एवं छात्राओ ने भाग लिया। वहीं टीबी चैंपियन एमडी अहमद ने कहा टीबी हारेगा देश जितेगा, टीबी को हराना है देश को जीताना है।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से धर्मेंद्र नाथ सिंह STS, संजय TBHV, संदीप TBHV, डायरेक्टर - डॉ एस एन यादव (एम. सीएच ऑर्थो), प्रिसिपल - डॉ० प्रोफेसर एस विजय कुमार, नर्सिंग ट्यूटर - मोहित राय सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।