Varanasi News: वाराणसी चौबेपुर में धूमधाम से मनाया गया एसओएस दिवस, डॉ हरमन माइनर को दी गई श्रद्धांजलि

 

वाराणसी। एसओएस बालग्राम वाराणसी के तत्वावधान में डॉ हरमन माइनर का जन्मदिन एसओएस दिवस के रूप में हरमन माइनर स्कूल के सभागार में धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यअतिथि सैयदराजा विधायक सुशील सिंह, जिला परिवीक्षा अधिकारी सुधाकर पांडेय व बाल कल्याण समिति के सदस्यगण द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। अतिथिगण ने डॉ हरमन माइनर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। सभी अतिथियों का स्वागत एसओएस बालग्राम वाराणसी की सहायक निदेशिका शैली मित्तल ने किया। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि सुशील सिंह ने डॉ हरमन माइनर को मानवता के लिए मिशाल बताया।

सुधाकर पांडेय ने एसओएस परिवार के साथ अपना पुराना रिश्ता बताते हुए एसओएस बालग्राम द्वारा चलाए जा रहे परिवार सशक्तिकरण कार्यक्रम से ग्रामीणों को मिलने वाले लाभ की प्रशंसा की। इस अवसर पर बालग्राम के दसवीं व बारहवीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्रा मधु व अदिति को सम्मानित किया गया। बच्चों ने विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। परिवार सशक्तिकरण व किनशिप योजना द्वारा लाभान्वित होने वाले बच्चों व परिवारों ने भी कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में एसओएस बालग्राम परिवार के सिद्धार्थ सिंह, मनोज कुमार, इला गगोई, हित्ता, सौरभ, विशालिनी, बुद्धि राम, रोशन, राजेश, तन्नु व हरमन माइनर स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ अंबिका प्रसाद गौड़ का विशेष योगदान रहा। धन्यवाद ज्ञापन सूर्य प्रताप सिंह ने किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान के साथ हुआ।