Varanasi News: सखी पैड बैंक द्वारा निवेदिता शिक्षा सदन के छात्राओं में  निशुल्क पैड वितरण

 

वाराणसी। दिनांक 2 सितम्बर, सखी पैड बैंक के फाउंडर सुनीता भार्गव द्वारा आज महमूरगनज स्थित निवेदिता शिक्षा सदन में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें औरतों के पीरियड टाइम को कैसे खुश बनाया जाए इस पर पाठशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में इनरव्हील क्लब नहर्थ के मेंबर भी उपस्थित थे। 


कार्यक्रम में बच्चों को बताया गया कि आप इन छह दिनों में पैड का यूज़ करें, कपड़ों का यूज़ न करें तथा उन्हें समझाया गया कि अपनी दिनचर्या को व्यवस्थित करें, अच्छा फूड खाएं ताकि यह छह दिन उनके खुशी-खुशी भी जाएँ, पेट में दर्द न हों,  पीरियड्स आने के दौरान बच्चे मानते हैं कि उनकी हाइट नहीं बढ़ेगी लेकिन उनको बताया गया कि बथुए के साग का उपयोग करें 10-12 चने के दाने भी भिगोकर उसका पानी पीए, अपनी दिनचर्या को सही रखें ताकि आपकी बाडी की ग्रोथ सही हो और आपको नियमित पीरियड आएँ। 


कार्यशाला में लगभग छह सौ बच्चे प्रेजेंट थे उन सभी बच्चों को सखी पैड बैंक की तरफ से निःशुल्क पैड का वितरण किया गया ।कार्यक्रम को निवेदिता शिक्षा सदन की प्रधानाचार्या तथा इनरव्हील क्लब नहर्थ के अध्यक्ष नीता सहगल के द्वारा भी संबोधित किया गया। कार्यक्रम में सभी उपस्थित गेस्ट को दुपट्टा देकर सम्मान किया गया। 


कार्यक्रम में सखी पैड बैंक की तरफ से फाउंडर सुनीता भार्गव, मंत्री पूजा श्रीवास्तव, प्रतिभा सिंह, प्राची गुप्ता,  सुनीति शुक्ला सहित सभी  सदस्यगण उपस्थित रही।