Varanasi news: भेलूपुर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल! चोरी के एक महीने बाद भी नहीं कर पाये गाड़ी की बरामदगी
Varanasi news: भेलूपुर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल! चोरी के एक महीने बाद भी नहीं कर पाये गाड़ी की बरामदगी
वाराणसी। एक महीने से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी भेलूपुर पुलिस चोरी हुई अपाचे मोटरसाइकिल का सुराग लगाने में नाकाम रही है। मामला 12 सितंबर, 2024 का है, जब दुर्गाकुंड क्षेत्र के सकेत मंडप लाल के पास से एक अपाचे गाड़ी चोरी हो गई थी।
पीड़ित ने तुरंत दुर्गाकुंड चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराने का प्रयास किया, लेकिन चौकी इंचार्ज की उदासीनता के कारण मामला टलता रहा।
लगातार पुलिस चौकी और थाने के चक्कर लगाने के बाद, आखिरकार 23 सितंबर को मामला दर्ज किया गया, लेकिन इसके बावजूद अब तक न तो गाड़ी बरामद हो पाई है और न ही चोर पकड़े गए हैं। पीड़ित रोजाना अपनी गाड़ी की जानकारी लेने के लिए थाने और चौकी पर जाता है, लेकिन उसे सिर्फ यह कहकर लौटा दिया जाता है कि "जांच चल रही है।"
यहां तक कि पुलिस के पास घटना स्थल से सीसीटीवी फुटेज भी है, फिर भी कोई प्रगति नहीं हुई। इससे वाराणसी पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े होते हैं कि आखिर क्यों इतनी देरी हो रही है और पीड़ित को न्याय कब मिलेगा?