Varanasi News: जनसम्पर्क विभाग,पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी

 

वाराणसी। 07 अगस्त, 2024; मंडल रेल प्रबंधक,वाराणसी विनीत कुमार श्रीवास्तव अपने एक दिवसीय निरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत अपनी निरीक्षण स्पेशल ट्रेन से आज 07 अगस्त ,2024 को  सलेमपुर-बरहज रेल खण्ड का विण्डो ट्रेलिंग संरक्षा निरीक्षण कर रेल परिचालन में संरक्षा, यात्रियों की सुरक्षा एवं  इस रेल खण्ड पर संरक्षा उपकरणों का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के पश्चात उन्होंने अमृत भारत योजना के अन्तर्गत 15.12 करोड़ की लागत से सलेमपुर रेलवे  स्टेशन को पुनर्विकसित कर अत्याधुनिक बनाये जाने  वाले कार्यो एवं कार्य योजना का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान उन्होंने सलेमपुर रेलवे  स्टेशन के निर्माणाधीन सरकुलेटिंग एरिया, सम्पर्क मार्ग,पानी की निकासी के साथ पैदल आने जाने वाले यात्रियों के लिये पाथवे का निरीक्षण किया।

 नई दो पहिया,तीन पहिया एवं चार पहिया वाहनों हेतु पार्किंग तथा शौचालय के  निर्माण योजना की प्लानिंग , मुख्य भवन के पोर्च का निर्माण कार्य, यात्री प्रतीक्षालय के  सुधार कार्यों, प्लेटफॉर्म पर शेड विस्तार समेत सरफेस में सुधार, प्लेटफार्मों पर लो कास्ट पीपी शेड का कार्यों की प्रगति की समीक्षा की ।

ज्ञातव्य हो की उक्त कार्यों के उपरांत  सलेमपुर स्टेशन पर  50000 गैलन क्षमता की पानी की टंकी का निर्माण किया जायेगा, ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड, डिजिटल क्लॉक, ऑटो एनाउंसमेंट एवं  अनारक्षित एवं आरक्षित टिकट काउन्टरों में सुधार किया जाएगा। इसके अतिरिक्त सलेमपुर  स्टेशन पर लिफ्ट, फसाड लाइटिंग,हाई मास्ट, साइनेज,लाइटिंग एवं  पंखे की व्यवस्था कराई जायेगी। -रु 02 लाख की लागत से स्टेशन परिसर के सुन्दरीकरण हेतु आकर्षक पौधरोपण किया जायेगा ।

मंडल रेल प्रबंधक ने कार्यदायी संस्था को सलेमपुर स्टेशन के सभी  कार्यों को पूर्ण गुणवत्ता के साथ लक्ष्यावधि मे पूरा करने का निर्देश दिया । 
इस निरीक्षण  के अवसर पर  उनके साथ वरिष्ठ मंडल इंजीनियर प्रथम  ऋषि श्रीवास्तव ,उप मुख्य इंजीनियर(गति शक्ति) आई. सी. सुभाष, सहायक परिचालन प्रबंधक(कोचिंग)  हीरा लाल,जनसम्पर्क अधिकारी अशोक कुमार  सहित वरिष्ठ पर्यवेक्षक  तथा रेलवे कर्मचारी उपस्थित थे।