Varanasi News: जनसंपर्क विभाग,पूर्वोत्तर रेलवे,वाराणसी

 

Varanasi News: जनसंपर्क विभाग,पूर्वोत्तर रेलवे,वाराणसी


Varanasi News: मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव के दिशा निर्देश पर वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर(Enhm) अपूर्व स्वर्णकार के नेतृत्व में विश्व पर्यावरण दिवस के पहले आम जनमानस को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने और अपना नैतिक  दायित्व निभाने के लिए  वाराणसी मंडल पर  जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा  है । इसके अंतर्गत यात्रियों को स्वच्छता कायम रखने,पर्यावरण अनुकूल जीवन शैली के अपनाने  प्राकृतिक संसाधनों  को बचाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है ।


इसी क्रम में दिनांक 25.05.24 को बनारस स्टेशन पर पर्यावरण संरक्षण और ग्लोबल वार्मिंग से सम्बन्धित नुक्कड़ नाटक का मंचन कर यात्रियों को यह संदेश दिया गया कि पेड़ों के काटने के कारण पृथ्वी के तापमान में हो रहे लगातार वृद्धि के कारण हर साल लाखों लोगों की मृत्यु हो रही है और समय पर वर्षा न होने के कारण सुखा पड़ने से खेतों में फसल नहीं हो पा रहा है जिससे खाद्यानों की कमी हो रही है तथा भूजल का स्तर दिन प्रति दिन गिरता जा रहा है। अतः आइए हम सब एक जुट होकर पेड़ लगाएं और पर्यावरण को फिर से हरा- भरा बनाकर पृथ्वी को बचाएं तभी हम अपनी  आने वाली हमारी पीढ़ी को एक स्वच्छ एवं सुंदर भविष्य दे सकते हैं।


इसी क्रम में  दिनांक 25.05.2024 को विश्व पर्यावरण संरक्षण के मिशन फाॅर लाइफ के अंतर्गत बलिया रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया, रेलवे कॉलोनी एवं स्टेशन के प्लेटफार्म  पर जनजागरूकता रैली निकाल कर यात्रियों को प्लास्टिक न इस्तेमाल करने हेतु जागरूक किया गया एवं यात्रियों को कपड़े का झोला वितरण भी किया गया। इसके साथ ही मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक द्वारा बलिया रेलवे स्टेशन पर स्थित फूड स्टालों  पर बिक रहे खाद्य एवं पेय सामग्री की जांच की गई। स्टालों का फूड लाइसेंस एवं वेंडरों के चिकित्सा प्रमाण पत्रों की जांच की गई तथा खाद्य सामग्रियों के रख रखाव और गुणवत्ता की जांच की गई तथा  जाँच के लिए नमूना संग्रह किया गया। 


इसके अतिरिक्त 25 मई, 2024 को विश्व पर्यावरण  संरक्षण के पूर्व मिशन फाॅर लाइफ के अन्तर्गत  वाराणसी सिटी स्टेशन  के गेट सख्या 25 पर जन जागरूकता रैली निकालकर सफाई हेतु श्रम दान किया गया। मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक राजू यादव द्वारा  रेलवे  कर्मचारियों  एवं   रेल  यात्रियों को पर्यावरण अनुकूल जीवन शैली के अपनाने  लिए शपथ दिलाई गयी :- "मैं प्रतिज्ञा करता/करती हूँ कि पर्यावरण को बचाने के लिए अपनी दैनिक जीवन में हर संभव बदलाव लाऊंगा / लाऊंगी। मैं यह भी वचन देता / देती हूँ कि अपने परिवार, मित्रों और अन्य लोगों को पर्यावरण के अनुकूल आदतों और व्यवहारों के महत्व के विषय में सतत रूप से प्रेरित करूंगा/करूंगी।


इस अभियान के  दौरान उक्त स्टेशनों के स्टेशन अधीक्षक,स्वास्थ्य निरीक्षक समेत  सभी विभागों के सुपरवाइजरों एवं  स्टेशन के कर्मचारियों ने सराहनीय  योगदान दिया  I