Varanasi news: जन सम्पर्क विभाग,पूर्वोत्तर रेलवे,वाराणसी

गोरखपुर  शालीमार एक्सप्रेस का  प्रायोगिक ठहराव का शुभारम्भ वाराणसी  भटनी  रेल खण्ड पर पड़ने वाले सलेमपुर रेलवे स्टेशन पर दो मिनट का प्रयोगिक ठहराव प्रदान किया जा रहा है । 

 

Varanasi news: जन सम्पर्क विभाग,पूर्वोत्तर रेलवे,वाराणसी

वाराणसी 17 जनवरी,2024; सलेमपुर के  यात्री जनता की माँग एवं यात्रियों  की सुविधा हेतु रेल प्रशासन द्वारा सलेमपुर रेलवे स्टेशन पर गाड़ी सं० 15021/15022 गोरखपुर-शालीमार गोरखपुर  शालीमार एक्सप्रेस का  प्रायोगिक ठहराव का शुभारम्भ वाराणसी  भटनी  रेल खण्ड पर पड़ने वाले सलेमपुर रेलवे स्टेशन पर दो मिनट का प्रयोगिक ठहराव प्रदान किया जा रहा है । 


इसी क्रम में  17 जनवरी,2024 को सलेमपुर रेलवे  स्टेशन पर आयोजित एक समारोह से  सलेमपुर के माननीय सांसद  रविन्दर  कुशवाहा  द्वारा  गाड़ी 15021 शालीमार -गोरखपुर एक्सप्रेस को 14:53 बजे हरी झण्डी दिखाकर इस गाड़ी के ठहराव का शुभारंभ   किया गया । इस अवसर पर माननीया राज्य मंत्री ग्राम्य विकास तथा ग्रामीण अभियंत्रण विजय लक्ष्मी गौतम, सम्मानित जन प्रतिनिधी एवं स्थानीय जनता उपस्थित थी  ।


कार्यक्रम को संबोधित कर रहे सांसद रविन्दर कुशवाहा ने कहा कि 15021/15022 गोरखपुर-शालीमार- गोरखपुर  शालीमार एक्सप्रेस एवं गाड़ी सं०11038/11037 गोरखपुर - पुणे-गोरखपुर पुणे एक्सप्रेस  ट्रेनों का ठहराव सलेमपुर  रेलवे  स्टेशन पर नहीं होने से सलेमपुर समेत आस-पास के  जिले के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था । इस कारण इन ट्रेनों  का ठहराव सलेमपुर  स्टेशन पर दिया जाना आवश्यक था ।

उन्होंने कहा कि मेरा हमेशा से प्रयास रहता है कि आम जनता को अधिकांश सुविधा मिल सकें जिसके परिणामस्वरूप सलेमपुर,बेल्थरा रोड एवं भटनी स्टेशनों पर कई गाड़ियों को ठहराव दिलाया गया है ।

भाजपा सरकार रेल,सड़क, स्वास्थ्य और शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने का कार्य कर रही है। केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा के हाथों में आज हमारा राष्ट्र सुरक्षित एवं संरक्षित ही नहीं है, बल्कि विकास के नए कीर्तिमान भी स्थापित कर रहा है।


 सांसद ने अपने संबोधन में बताया कि वाराणसी मंडल कुछ ही वर्षो में पूर्ण से दोहरीकृत एवं विधितकरण  हो जायगी। आज सलेमपुर स्टेशन हर हर जगह की गाड़ियां उपलब्ध हो गई है ।

रेलवे  10 साल पहले में और आज के समय में क्या अंतर आया है इसे  आप सलेमपुर स्टेशन के बदले स्वरूप को देखकर समझ सकते  है। प्रधान मंत्री जी द्वारा अमृत  भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत सलेमपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का  काम हो रहा है जिसमें बहुत सारे प्रोजेक्ट शामिल हैं, लगभग 25 करोड रुपए की लागत से सालेपुर रेलवे स्टेशन का विकास  ।

उन्होंने यह भी बताया कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव एक संदेश में कहा गया था  कि जब पूरे भारतीय  रेलवे में दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण का काम  पूरा हो  जायेगा तो  हर रुट पर अनेको नई गाड़ियां  चलेगी और यात्रियों को सीट के लिए परेशानी  नहीं होगी ।


इसके पूर्व सांसद रविन्दर कुशवाहा  का हार्दिक स्वागत करते अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) राजेश कुमार सिंह ने सांसद को अपना बहुमूल्य समय निकाल कर सलेमपुर रेलवे स्टेशन पर 15021/15022 गोरखपुर-शालीमार- गोरखपुर  शालीमार एक्सप्रेस के ठहराव का शुभारम्भ करने का हमारा अनुरोध स्वीकार किया है तथा आज हमारे बीच इस समारोह में उपस्थित हुए हैं।  मैं राज्य मंत्री ग्राम्य विकास तथा ग्रामीण अभियंत्रण  विजय लक्ष्मी गौतम तथा  इस समारोह में उपस्थित सभी  अतिथियों एवं सम्मानित जन प्रतिनिधियों का भी स्वागत करता हूँ ।


पूर्वोत्तर रेलवे का वाराणसी मंडल यात्री प्रधान मंडल है जो अपने यात्रियों को उन्नत सुख सुविधाएँ उपलब्ध कराने हेतु लगातार प्रयासरत है ।

इसके लिए सलेमपुर रेलवे पर विभिन्न विकास कार्य कराए गये हैं । सलेमपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों हेतु वर्तमान में  मूलभूत सुविधाएँ जैसे दो प्लेटफार् एक फुट ओवर ब्रिज, वेटिंग हाँल,पुरुष एवं महिलायें के लिए  वेटिंग रुम,अपर क्लास वेटिंग रुम,इलेक्ट्राँनिक ट्रेन इनडिकेशन बोर्ड, ए0 टी0 एम0  यात्री शेड, यात्री बेन्चेज,सामान्य यात्री हाल,आरक्षित एवं अनारक्षित टिकट काउंटर एवं पीने के पानी हेतु हैण्डपम्प की सुविधा उपलब्ध कराई गई है ।

इसके साथ ही सलेमपुर स्टेशन  को अमृत भारत भारत योजना के अन्तर्गत 15.12 करोड़ की लागत से रेलवे स्टेशन का  पुनर्विकसित  कर अत्याधुनिक एवं सुंदरीकृत बनाया जा रहा है । इसी क्रम में सलेमपुर के यात्रियों की माँग एवं सांसद रविन्दर कुशवाहा  के प्रयासों के परिणामस्वरूप रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु गाड़ी सं० 15021/15022 गोरखपुर-शालीमार- गोरखपुर  शालीमार एक्सप्रेस को वाराणसी-भटनी रेल खण्ड पर पड़ने वाले सलेमपुर  रेलवे स्टेशन पर दो मिनट का ठहराव प्रदान किया  है ।

जिसके अनुसार  प्रत्येक मंगलवार को  शालीमार  से चलकर बुधवार को सलेमपुर पहुँचने वाली  गाड़ी सं- 15021  शालीमार गोरखपुर शालीमार एक्सप्रेस गाड़ी आज 17 जनवरी,2024 से प्रत्येक बुधवार को  सलेमपुर  स्टेशन पर 14:51 बजे पहुंचकर दो मिनट का ठहराव लेकर 14:53 बजे गोरखपुर  के लिए प्रस्थान करेगी । इसी प्रकार 22 जनवरी,2024 से प्रत्येक सोमवार को  गोरखपुर से  चलने वाली गाड़ी सं 15022 गोरखपुर शालीमार एक्सप्रेस सलेमपुर स्टेशन पर 15:14 बजे पहुँचकर 15:16 बजे शालीमार के लिए प्रस्थान करेगी  । 


शालीमार एक्सप्रेस के ठहराव से सलेमपुर समेत आस-पास की जनता को पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, सासाराम, गया, कोडरमा, गोमो,भोजूडीह,टाटानगर,खड़गपुर जं तथा शालीमार तक सीधी यात्रा का प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा साथ ही स्थानीय यात्रियों को गोरखपुर,देवरिया,भटनी,मऊ तथा वाराणसी आने-जाने में बहुत सुविधा होगी ।

पुणे एक्सप्रेस  के ठहराव से सलेमपुर समेत आस-पास की जनता को वाराणसी, प्रयागराज, सतना, जबलपुर, इटारसी, भुसावल, मनमाड़, तथा पुणे तक सीधी यात्रा का प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा साथ ही स्थानीय यात्रियों को देवरिया,मऊ एवं गोरखपुर आने- जाने में बहुत सुविधा होगी । मैं सलेमपुर रेलवे स्टेशन पर शालीमार एक्सप्रेस एवं पुणे एक्सप्रेस  के ठहराव के शुभारम्भ पर आप सभी को बधाई देता हूँ ।                               


इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) राजेश कुमार सिंह,मंडलीय अधिकारी एवं स्थानीय जनता उपस्थित थी । कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन सहायक वाणिज्य प्रबंधक ए के सुमन  द्वारा किया गया।