Varanasi News: अयोध्या में प्रभु श्रीराम के नव्य, भव्य और दिव्य मंदिर  प्राण-प्रतिष्ठा के उत्सव मे काशी मे गंगाघाट पर मनाई जाएगी दीपवाली

प्रभु श्रीराम की अगवानी के इस आयोजन में आपके पास भी पतितपावनी गंगा के समक्ष के दीप प्रज्जवलित करने का अवसर है
 

 

Varanasi News: अयोध्या में प्रभु श्रीराम के नव्य, भव्य और दिव्य मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा के उत्सव को मनाने के लिए भगवान शिव की नगरी काशी में गंगा घाट पर दीपावली मनाई जाएगी|

 

 गंगा घाट पर रामलला के स्वागत में आप भी सपरिवार आइए और अपने प्रभु श्रीराम की अगवानी में एक दीप जलाइए। अमर उजाला, जिला प्रशासन, नगर निगम और स्मार्ट सिटी की पहल और काशी की गंगा आरती समितियों के सहयोग से अस्सी से नमो घाट तक दीपमाला सजाई जाएगी।

प्रभु श्रीराम की अगवानी के इस आयोजन में आपके पास भी पतितपावनी गंगा के समक्ष के दीप प्रज्जवलित करने का अवसर है। 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के शुभ उपलक्ष्य में काशी के समस्त गंगा महासमितियों, स्वयंसेवी संस्थाओं, आरती समितियों के सहयोग से समस्त गंगा घाटों पर दीप प्रज्ज्वलन, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा।

दशाश्वमेध घाट पर 11 हजार रामदीप, रामलला को समर्पित होगी आरती
दशाश्वमेध घाट पर गंगा सेवा निधि की ओर से होने वाले गंगा आरती 22 जनवरी को अयोध्या में विराजमान रामलला को समर्पित होगी। 9 अर्चकों से होने वाली आरती से पहले 11 हजार रामदीप भी जलाए जाएंगे। गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा ने बताया कि आरती को ऐतिहासिक बनाया जाएगा।

 काशी की जनता से भी जिला प्रशासन और आरती समितियों ने अपील की है कि प्रभु श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को उत्सव के रूप में मनाने के लिए गंगा घाटों पर आएं। यहां अपने घर से लाए एक दीया राम के नाम अर्पित कर महापुण्य के भागीदार बनें। रामलला की अगवानी में काशी के गंगा घाटों पर आरती समितियों के सहयोग से एक दीया राम के नाम जलाया जाएगा।

काशीवासियों से अपील है कि गंगा घाट पर एक दीया राम के नाम जलाकर उल्लास के साथ प्राण प्रतिष्ठा उत्सव मनाएं। काशी के गंगा घाट पर एक दीया राम के नाम अभियान में शामिल हों। -कौशल राज शर्मा, मंडलायुक्त

 500 वर्षों के संघर्ष के बाद यह अवसर आया है कि हमारे प्रभु श्रीराम अपने धाम में विराजमान हो रहे हैं। इस महाआयोजन पर काशी के घाटों पर दीप प्रज्ज्वलन कर पुण्य में भागीदार बनें। -अशोक कुमार तिवारी, मेयर