Varanasi News: हत्या की नीयत से अवैध असलहे से फायर करने के मामले मे थाना चौबेपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार 

 

Varanasi News: हत्या की नीयत से अवैध असलहे से फायर करने के मामले मे थाना चौबेपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार 

थाना चौबेपुर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सहायता से मु0अ0सं0-0178/2024 धारा 307/504/506 भा०द०वि० थाना चौबेपुर से सम्बन्धित वाछिंत नामजद अभियुक्त चन्द्रजीत यादव पुत्र स्व) मेवा यादव निवासी सिंहवार थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी को आज दिनांक-09.04.2024 को समय करीब 09.30 बजे नेवादा तिराहा थाना चौबेपुर कमि० वाराणसी से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से एक अदद अवैध असलहा (कट्टा) व एक अदद कारतूस 303 बरामद हुआ। उक्त गिरफ्तारी/ बरामदगी के आधार पर अभियोग में 34 भा.द.वि. धारा 3/25 आर्म्स एक्ट की बढ़ोत्तरी कर थाना चौबेपुर पुलिस द्वारा अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

घटना का विवरण- दिनांक 06/04/2024 को वादी मुकदमा श्री राम सिंह यादव पुत्र श्री भगवानदास यादव ग्राम रैपुरा पोस्ट कमौली थाना चौबेपुर जिला वाराणसी द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया।

दिनांक 06.04.2024 शनिवार समय दोपहर 2.30 बजे गेहूं की फसल कटवा रहा था तभी विपक्षी मोनू सिंह पुत्र बचवा सिंह निवासी ग्राम बभनपुरा थाना चौबेपुर, चन्द्रजीत यादव पुत्र स्व) मेवा यादव निवासी सिंहवार थाना चौबेपुर व अमरजीत यादव पुत्र स्व() मेवालाल यादव निवासी ग्राम सिंहवार थाना चौबेपुर आकर मुझको बिना किसी वजह के गाली गुप्ता देने लगे प्रार्थी के द्वारा जब विरोध किया गया तो मोनू सिंह असलहा निकालकर मुझको जान से मारने की नियत से लक्ष्य कर फायरिंग किया गोली मेरे शरीर के बाये तरफ से निकल गयी जिससे मैं बाल-बाल बच गयास गोली की आवाज सुनकर आस पास के काफी लोग वहाँ जुटने लगे तो विपक्षीगण मोनू सिंह, चन्द्रजीत, अमरजीत मुझको जान से मारने की धमकी देते हुये वहाँ से भाग गये।

वादी के प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना चौबेपुर में मु0अ0सं0 178/2024 धारा 307/504/506 भा.द.वि. पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना उ0नि0 पंकज कुमार राय द्वारा की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण

चन्द्रजीत यादव पुत्र स्व() मेवा यादव निवासी सिंहवार थाना चौबेपुर वाराणसी उम्र करीब 42 वर्ष।

अभियुक्त से पूछताछ का विवरण- अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया कि दिनांक 06.04.2024 को मैं तथा मेरे साथी मोनू सिंह पुत्र बचवा सिंह निवासी बभनपुरा थाना चौबेपुर वाराणसी व अमरजीत यादव पुत्र स्व० मेवालाल यादव निवासी सिंहवार थाना चौबेपुर वाराणसी।

असलहे के साथ ग्राम सिंहवार में थे जहां पर राम सिंह यादव पुत्र श्री भगवानदास यादव निवासी ग्राम रैपुरा थाना चौबेपुर वाराणसी से विवाद हो गया तो मेरे साथी मोनू सिंह ने अपना असलहा निकालकर फायर कर दिया तथा गोली राम सिंह यादव के शरीर के पास से निकल गयी और वह बाल बाल बच गये जिसके बाद लोग इकट्ठा होने लगे तो हमलोग मौके से भाग गये।

बरामदगी का विवरण- एक अदद अवैध असलहा (कट्टा) व एक अदद कारतूस 303 बोर।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण

1. प्रभारी निरीक्षक विद्याशंकर शुक्ल थाना चौबेपुर कमिश्नरेट वाराणसी।

2. 30नि0 पंकज कुमार राय थाना चौबेपुर कमिश्नरेट वाराणसी।

3. हे0का0 अखिलेश यादव थाना चौबेपुर कमिश्नरेट वाराणसी।

4. का0 वीर बहादुर राम थाना चौबेपुर कमिश्नरेट वाराणसी।